Advertisment

विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक विवाहिता का शव पंखे से लटकता हुआ मिला. विवाहिता की पहचान गांव के रामबाबू झा की पत्नी कामिनी कुमारी के रूप में की गई है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
hang

विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक विवाहिता का शव पंखे से लटकता हुआ मिला. विवाहिता की पहचान गांव के रामबाबू झा की पत्नी कामिनी कुमारी के रूप में की गई है. कामिनी का शव जमीन से सटा हुआ था, जिस कारण उसके परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर पंखे से शव लटकाये जाने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा है. बताया जा रहा है कि कामिनी का घर पास में ही है. वह रामबाबू से ट्यूशन पढ़ने आती थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया था. गत अप्रैल महीने में लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गांव वालों के सामने शादी करा दी थी, जिसके बाद से वह रामबाबू के यहां रह रही थी.

सुबह कामिनी के परिवार वालों को सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई है. कामिनी की मां का आरोप है कि पहले उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की गई फिर इन दिनों दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. रात रामबाबू और उसके परिवार वालों ने उनकी पुत्री की गला घोट कर हत्या कर दी और मामला आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई. इसके लिए उसके शव को पंखे से लटका दिया. कामिनी के शव का पैर जमीन से सट रहा था. वहीं वह पलंग पर बैठी हुई थी. शव देखने से साफ लग रहा है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को पंखे से टांगा गया है. घटना के बाद से कामनी के ससुराल वाले सभी फरार हो गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Source : News Nation Bureau

Samastipur News Samastipur Crime News Crime In Bihar Crime news Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment