Advertisment

यूपी का मासूम और बिहार में अपहरण, फिरौती में 10 लाख की डिमांड

Darbhanga Crime: दरभंगा जिले से मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां एक तीन साल के बच्चे का अपहरण हो जाता है. मासूम की मां का आरोप है कि उसके बच्चे को किडनैप कर बेच दिया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Darbhanga Crime
Advertisment

बिहार के दरभंगा जिले से मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां एक तीन साल के बच्चे का अपहरण हो जाता है. मासूम की मां का आरोप है कि उसके बच्चे को किडनैप कर बेच दिया गया है. उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला सोनम शर्मा ने पुलिस से शिकायत में बताया कि उनके पति सुनील शर्मा के दोस्त विशंभर चौधरी ने उनके बेटे को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और बाद में उसे बेच दिया. ऐसे में अब वह दरभंगा के विश्वविद्यालय थाने में मदद की गुहार लगा रही हैं.

यूपी से बिहार बुलाकर किडनैपिंग

सोनम ने पुलिस को आगे बताया कि सोनम शर्मा मूल रूप से सारण जिले की रहने वाली हैं और उनके पति सुनील शर्मा की दोस्ती विशंभर चौधरी से कानपुर में काम करने के दौरान हुई थी. सोनम का कहना है कि विशंभर ने उन्हें दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा मंदिर में दर्शन करने के लिए बुलाया था और कहा था कि यहां आने से मन की मुरादें पूरी होती हैं. शुरू में तो मैंने इंकार किया, किन्तु बाद में उनके दबाब में आ कर दरभंगा जाने के लिए हां कर दी.

नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन करवाए हस्ताक्षर

सोनम ने बताया, 'उस समय वहां पर चार-पांच आदमी थे. उसमें एक वकील भी थे. विशंभर चौधरी ने हमें लिखे हुए स्टाम्प पेपर पर दस्तखत करने को कहा. मैंने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया. जिस पर वकील ने कहा कि आपके हित में कागज बना है. आप हस्ताक्षर कर दीजिए. तो मैंने कहा कि बिना पति के अनुमति के मैं हस्ताक्षर नहीं करूंगी. दिमाग ठीक से काम नहीं करने के वजह से अंत में दबाब में आकर मैं हस्ताक्षर कर दिया. वहीं से उनलोगों ने मेरे बेटा अयान शर्मा को गायब कर दिया.' 

जान से मारने की दी धमकी

पीड़िता ने कहा कि जब हमने विशंभर चौधरी से अपने पुत्र के संबंध में पूछा तो उनलोगों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए चुपचाप से चले जाने को कहा. रोते कलपते अपने पति के साथ बेगैर बच्चा के हम दोनों कानपुर चले गये. वहां जाते ही मेरे पति का बायां पैर टुट गया. मजबूर होकर उनके इलाज में लग गई. वो कोई मुकदमा नहीं कर पाई. पीड़िता ने कहा कि बेटा के तलाश के क्रम में मुझे मालुम हुआ कि विशंभर चौधरी ने मेरे बेटा को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिनुआरा गांव निवासी सुजाता झा, गौतम झा के हाथों बेच दिया है.

सोनम ने सुजाता झा से संपर्क किया, जिन्होंने स्वीकार किया कि बच्चा उनके पास है. सुजाता ने वीडियो कॉल पर बच्चे को दिखाया, लेकिन बात नहीं करने दी. सोनम का आरोप है कि सुजाता और गौतम अब बच्चे को वापस करने के लिए उनसे 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. सोनम ने कहा, '10 लाख रुपये मैं कहां से दूंगी. बच्चे के बगैर मेरी जिंदगी बर्बाद हो रही है. बच्चा मेरा एकलौता बेटा है.'

मामले पर एसडीपीओ का क्या है एक्शन

इस मामले में दरभंगा के सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि महिला ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. अमित कुमार ने कहा, 'इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. महिला ने यहां आकर सिर्फ मौखिक रूप से अपनी शिकायत बताई हैं. शिकायत करने वाली महिला, वापस छपरा चली गई है. उन्हें कहा गया है कि वे जो भी करवाई चाहती हैं, उसके अनुरूप लिखित आवेदन दे. लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

 

 

Bihar Darbhanga
Advertisment
Advertisment
Advertisment