दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद दानिश रिजवान ने पार्टी के तमाम पदों से दिया इस्तीफा

दानिश रिजवान ने अपने ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद नैतिकता के आधार पर पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री संतोष सुमन ने इस बात की जानकारी दी है. संतोष सुमन में कहा है कि दानिश रिजवान के मामले में कानून अपना काम करेगा .

author-image
Rashmi Rani
New Update
danish

Danish Rizwan( Photo Credit : फाइल फोटो )

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता दानिश रिजवान पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसके बाद से ही उनकी चर्चा हो रही है. ये मामला 11 साल पुराना है. महिला ने यहां तक आरोप लगाया है कि उनके बच्चे के पिता दानिश रिजवान ही है. लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. दानिश रिजवान ने अपने ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद  नैतिकता के आधार पर पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है. 

Advertisment

दानिश रिजवान के इस्तीफे के बारे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष सुमन ने इस बात की जानकारी दी है. हम अध्यक्ष संतोष सुमन में कहा है कि दानिश रिजवान के मामले में कानून अपना काम करेगा अगर वह दोषी होंगे तो कानून अपना रास्ता तय करेगा और निर्दोष होंगे तो उनका कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला है. संतोष सुमन ने कहा कि नैतिकता के आधार पर दानिश रिजवान ने आरोप लगने के तत्काल बाद अपना इस्तीफा भेज दिया था. हालांकि पार्टी ने अब तक उनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया है.

दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के मुताबिक के 11 साल पहले जब वह पटना आई थी. उस वक्त दानिश एक टीवी पत्रकार थे और उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया था. बाद में यह महिला जेल चली गई और जेल में ही इसे अपने गर्भवती होने की जानकारी मिली. अब इस महिला का आरोप है कि दानिश उसके बच्चे के पिता हैं. वह डीएनए टेस्ट की मांग कर रही है. दानिश रिजवान ने अपने ऊपर लगे आरोपों के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. दानिश के मुताबिक वह हर तरह की जांच को तैयार हैं और कानून को पूरा सहयोग भी करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Minister Santosh Suman HAM Party Rape cases Danish Rizwan DNA Test Bihar News
      
Advertisment