/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/01/motihar-viral-video-100.jpg)
कानुनिया कटकेनवा गांव में 'तमंचे पर डिस्को'( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
बिहार में तमंचे पर डिस्को आज एक फैशन हो गया है. ताजा मामला मोतिहारी के आदापुर थाना क्षेत्र के कानुनिया कटकेनवा गांव का बताया जा रहा है. जहां पर कुछ युवकों ने भोजपुरी गाने पर हथियार लहराते हुए जमकर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसका फेसबुक अकाउंट खंगालने पर और भी कई आपत्तिजनक वीडियो देखने को मिले. जिसमें वो हथियार के साथ नजर आ रहा है. यही नहीं उसके एफबी अकाउंट पर आरजेडी बदमाश अहिरान लिखा है.
ताज़ा वीडियो उस वक्त का जब कटकेनवा गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. पूजा के बाद सिंगिंग का भी कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सिंगर अनुपमा यादव को बुलाया गया था, लेकिन सिंगर अनुपमा के जाने के बाद युवकों ने भोजपुरी गाने पर जमकर तमंचे पर डांस किया. ये कार्यक्रम 30 जनवरी को आयोजित किया गया था.
आपको बता दें कि 30 जनवरी की रात को रात भर युवक भोजपुरी गाने पर डांस करते रहे. इसके कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवक फिर भोजपुरी गाना बना हाथों में हथियार लेकर डांस करने का विडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया के स्टेट्स पर लगा दिया, फिर क्या था, वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया, युवक का हथियार के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी देते हुए वायरल बताया कि हथियार लहराने की जानकारी अभी हमे नहीं है. 30 जनवरी को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. मामले की जानकारी ली जा रही है.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार
यह भी पढ़ें : देश का आम बजट आज होगा पेश, बिहार ने विशेष राज्य की मांग को फिर दोहराया
HIGHLIGHTS
- 'तमंचे पर डिस्को' पर लगाम कब ?
- हथियार लहराते हुए युवकों का डांस वायरल
- सरस्वती पूजा के बाद गाने का कार्यक्रम
- कानुनिया कटकेनवा गांव में 'तमंचे पर डिस्को'
Source : News State Bihar Jharkhand