/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/20/begusarai-fight-19.jpg)
पुलिस गांव के ही 4 लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बेगूसराय में दबंगों ने लड़की को भगाने का आरोप लगाकर 4 घरों में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. घटना रिफाइनरी ओपी इलाके के केशावे गांव की है. बताया जा रहा है कि केशावे गांव में रह रही एक लड़की पिछले 3 दिनों से गायब है. लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस गांव के ही 4 लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन कार्रवाई का इंतजार करने की बजाय लड़की के परिजनों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया और परिजनों ने चारों लड़कों के घरों में जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद पीड़ितों ने NH-31 जाम कर पुलिस और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ आक्रोश जताया.
घटना की सूचना पर रिफाइनरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि इस परिवार का आरोप है कि दबंगों के द्वारा घर में तोड़फोड़ की गई और सामान को लूट लिया गया है. दूसरी ओर पुलिस ने चार युवकों को 3 दिन से हिरासत में रखा हुआ है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस घटना से पुलिस हिरासत में रखने और घर में तोड़फोड़ करने से नाराज लोगों ने अंग्रेजी ढाला के पास एनएच 31 जाम कर दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.
रिपोर्ट : कन्हैया कुमार झा
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us