बालू उठाने पर दबंग चाचा ने भतीजे को टांगी मारकर किया घायल

चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव में दबंग चाचा ने अपने भतीजे को टांगी मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव में दबंग चाचा ने अपने भतीजे को टांगी मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jamui crime

बालू उठाने पर दबंग चाचा ने भतीजे को टांगी मारकर किया घायल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव में दबंग चाचा ने अपने भतीजे को टांगी मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घायल युवक की पहचान असरहुआ गांव निवासी सकलदेव रविदास का पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि घायल युवक के पिता केरला में मजदूरी करते हैं. वह अपने परिवार के साथ घर पर रहता है, जो अपने नए भवन का निर्माण करा रहा था. जैसे ही वह मजदूरों को पैसा देने जा रहा था, तभी उसके दबंग चाचा सुनील वहां पहुंच गए. जिसके बाद उस पर बालू उठाने का आरोप लगाते हुए टांगी से हमला कर दिया, जिसमें अभिषेक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

Advertisment

घायल ने बताया कि जब वह मजदूरों को पैसा देने जा रहा था, तभी उसके चाचा सुनील उस पर बालू उठाने का आरोप लगाकर टांगी से हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया. साथ ही बताया कि इस घटना को पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है. जानकारी की मानें तो घटना के बाद पीड़ित युवक ने सदर अस्पताल में टाउन थाने की पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है, जिसमें अपने चाचा पर टांगी मारकर घायल करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news Crime news Bihar crime jamui news
      
Advertisment