Cyclone Montha effect on Bihar: बिहार में मोंथा तूफान का कहर जारी, 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर लगातार तीसरे दिन भी बना हुआ है. राज्य के ज्यादातर जिलों में आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है.

बिहार में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर लगातार तीसरे दिन भी बना हुआ है. राज्य के ज्यादातर जिलों में आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bihar Weather Update

Bihar News: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर इस समय पूर्वी भारत के राज्यों में गहराई से महसूस किया जा रहा है. इसका सबसे अधिक प्रभाव बिहार में दिखाई दे रहा है, जहां लगातार हो रही बारिश ने सामान्य जीवन के साथ-साथ खेती-किसानी को भी गहरे संकट में डाल दिया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि नवंबर की पहली तारीख को बिहार के 26 जिलों में वर्षा होने की संभावना है, जिनमें से सात जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर पूरे बिहार में देखा जा रहा है. 

Advertisment

मौसम विभाग की चेतावनी

आज (1 नवंबर) राज्य के ज्यादातर जिलों में आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जिनमें 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इसके साथ ही कई जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

किसानों पर भारी असर

मोंथा तूफान का सबसे ज्यादा असर राज्य के किसानों पर पड़ा है. जिन खेतों में धान की फसल कटाई के लिए तैयार थी, वे पूरी तरह पानी में डूब गई हैं. कई इलाकों में सब्जियों की खेती भी बर्बाद हो गई है. इससे किसानों में भारी निराशा है. कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में पानी जमा न होने दें और फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें.

बारिश से बिगड़ा जनजीवन

पटना, दरभंगा, छपरा, मुजफ्फरपुर, बक्सर, भागलपुर और किशनगंज सहित कई जिलों में कल (31 अक्टूबर) देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं. छपरा में कई गलियों में 2 से 3 फीट तक पानी जमा हो गया है, जबकि बक्सर में निजी स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. लगातार बारिश और ठंडी हवाओं के कारण लोगों ने अब गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चक्रवात मोंथा बंगाल की खाड़ी से उत्तर बिहार की ओर बढ़ रहा है. सीमांचल के जिलों- किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना है. हालांकि, राहत की बात यह है कि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार (1 नवंबर) रात तक यह तूफान कमजोर पड़ने लगेगा.

रविवार से मौसम में सुधार की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार (2 नवंबर) से बारिश का सिलसिला थम जाएगा और आसमान साफ होने लगेगा. अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि, ठंडी की शुरुआत अब हो चुकी है और आने वाले दिनों में सर्द हवाओं का असर और बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें- Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, लाभार्थियों को नहीं लौटाने होंगे 10 हजार रुपए

Cyclone Montha Update Cyclone Montha Cyclone Montha effect on Bihar Bihar Weather Hindi News Bihar Weather Forecast Update Bihar Weather News Bihar Weather Bihar News Hindi Bihar News
Advertisment