8 लाख के ईनामी नक्सली कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुचाकी नक्सलियों को ट्रेनिंग दिया करता था. इसकी पत्नी भीमे भी नक्सली है, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं .

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुचाकी नक्सलियों को ट्रेनिंग दिया करता था. इसकी पत्नी भीमे भी नक्सली है, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं .

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
8 लाख के ईनामी नक्सली कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

8 लाख का इनामी है नक्सली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. सीआरपीएफ, जिला पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के सामने मुचाकी बुदरा उर्फ नरेश ने नक्सलवाद छोड़कर, आम जिंदगी जीने की इच्छा जताई. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुचाकी नक्सलियों को ट्रेनिंग दिया करता था. इसकी पत्नी भीमे भी नक्सली है, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि मुचाकी के आत्मसमर्पण के बाद अब पुलिस अन्य बड़े नक्सलियों तक भी पहुंचेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सरकार के दावे निकले खोखले, समय पर नहीं मिल रही एंबुलेंस, गर्भवती ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

इन घटनाओं में रहा था शामिल 

मुचाकी साल 2007 में नक्सल संगठन से जुड़ा था . साल 2010 में डिप्टी कमांडर बना . 2008 के विधानसभा चुनावों के बाद सुकमा जिले में वापस लौट रही पोलिंग पार्टी पर इसने हमला किया था . 2010 में दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना इलाके के नकुलनार गांव में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम पर हमला किया था. इसमें एक जवान घायल हुआ था दो आम लोग और एक नक्सली की मौत हुई थी.

2012 में दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र के सीआईएसएफ चेकपोस्ट के पास गश्त पर निकली टीम पर हमला किया . इस दौरान जवानों पर मुचाकी समेत अन्य नक्सलियों ने भारी गोली बारी की . इसमें 6 जवान और एक ड्रायवर शहीद हुए . मुचाकी ने 6 एके 47 रायफल लूट ली थी . इसी साल ग्राम सेमली बोड़ेपारा के पास सुरक्षाबलों पर लैंड माइन से हमला किया था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ chhattisgarh CRPF Chhattisgarh Naxal
      
Advertisment