/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/02/crocodile-49.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।
बिहार में आई बाढ़ से पूरे बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी पटना से लेकर कई जिले पानी में डूब गए हैं. लोग कई दिनों से अपने घरों में कैद हैं. NDRF और SDRF की टीम हजारों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. इसी बीच बाढ़ की एक बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि पानी में से एक विशालकाय मगरमच्छ बाहर आ गया है और रिहायशी इलाकों में घुस गया है.
Alligator (ghariyal) found in Rajendra Nagar of patna city.
People are devastated but the alligator is more than devastated#PatnaRains#patnafloods#patnaraindisasterpic.twitter.com/ViZ8mEk0JR— pratik kumar (@pratikicecool) September 30, 2019
कई लोग मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कइयों के हाथों में लाठी-डंडे भी हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि यह वीडियो पटना के राजेंद्र नगर का है. क्योंकि मंगलवार तक इस इलाके में पानी भरा हुआ था.
क्या है सच्चाई
इस वीडियों की जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो राजेंद्र नगर का नहीं है. राजेंद्र नगर तो दूर यह वीडियो बिहार का भी नहीं है. वीडियो गुजरात के वडोदरा का है. 3 और 4 अगस्त का यह वीडियो है. लेकिन अब इसे बिहार के बाढ़ का बता कर वायरल किया जा रहा है.
Vadodara: National Disaster Response Force (NDRF) teams rescued a crocodile from Vadsar area, earlier today. It was handed over to forest department officials. #Gujaratpic.twitter.com/IFXQJezwqc
— ANI (@ANI) August 3, 2019
मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. आपको बता दें कि इसी साल मानसून शुरु होते ही वडोदरा के कई इलाके में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई थी. उस समय NDRF की टीम ने एक दस फुट के मगरमच्छ को बचाया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो