समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के पति संतोष पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. गीता देवी शिवाजी नगर ओपी थाने के रहियार दक्षिण पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हैं. बताया जाता है कि बदमाशों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया. जब संतोष पासवान रोसड़ा थाने के महीसा चौर होकर घर जा रहे थे. उधर वारदात के बाद काकड़ गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल है. इधर एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. उधर तोड़फोड़ की खबर मिलते ही गांव में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
- समस्तीपुर में पंचायत समिति सदस्य के पति की हत्या
- बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली
- वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार
- वारदात के बाद काकड़ गांव में दो पक्षों में तनाव
- एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों में की तोड़फोड़
- तनाव के बाद कई थानों की पुलिस गांव में तैनात
NEWS STATE के सवाल
- पंचायत समिति सदस्य के पति का हत्यारा कौन?
- पुलिस कब करेगी अपराधियों की गिरफ्तारी?
- क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं?
बिहार में जंगलराज?
बिहार में अपराध एक बड़ी समस्या बन गया है. अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का डर नहीं है. आए दिन हत्या, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. बिहार में बीजेपी महागठबंधन की सरकार पर लगातार हमलावर है. बीजेपी नीतीश सरकार पर सभी मसले पर विफल रहने का आरोप लगा रही है, लेकिन खासतौर पर लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी जंगलराज टू का आरोप लगाते थक नहीं रही है. अब ऐसे में सवाल है कि क्या बीजेपी के इस आरोप में वाकई दम है या फिर बीजेपी दो दशक पुरानी राजनीतिक धर्रे पर ही चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. बिहार की राजनीति में जंगलराज लगातार सुर्खियों में है.
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर में अपराधी हुए बेखौफ
- पंचायत समिति सदस्य के पति की हत्या
- अपराधियों ने गीता देवी के पति को मारी गोली
- घात लगाकर संतोष पासवान को गोली मारी
Source : News State Bihar Jharkhand