Bihar News: अपराधियों ने यात्रियों से भरी बस में की लूटपाट, आक्रोशित लोगों ने किया बवाल

नवादा पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. लगभग 10 अपराधियों ने मिल कर बस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
bus

Bus ( Photo Credit : फाइल फोटो )

नवादा में आय दिन बेखौफ अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने नवादा पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. लगभग 10 अपराधियों ने मिल कर बस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. हथियार से लैस अपराधियों ने बस के अंदर प्रवेश किया और फिर अपराधियों ने हथियार दिखाकर यात्रियों से मोबाइल, पैसा और सोने का चेन लूट कर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सुबह करीब साढ़े 3 बजे वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 

Advertisment

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लोगों में दिखा गुस्सा

बस में हुई लूटपाट की घटना के बाद लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. दरअसल हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट की और फरार हो गए. घटना की सूचना देने के लिए लूटपाट के शिकार हुए लोगों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं रिसीव किया. इतना ही नहीं अन्य लोगों ने नवादा के एसपी को भी फोन किया, लेकिन उन्होंने ने भी फोन नहीं उठाया. जिसके बाद आक्रोशित बस चालक ने बुंदेलखंड थाना के पास गाड़ी खड़ी कर दी. जहां भारी संख्या में लोगों ने पुलिस- प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. साथ - साथ ही आक्रोशित लोगों ने फोन नहीं उठाने पर पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई.

यह भी पढ़ें : लालू का बड़ा बयान, कहा- राबड़ी को नहीं तो तुम्हारी पत्नी को बनाएंगे मुख्यमंत्री

अपराधियों ने यात्रियों से गहने, रुपये और मोबाइल लूटे 

आपको बता दें कि धनबाद से बुंदेला बस बिहार शरीफ जा रही थी. इस दौरान नवादा की शहर में सवारी को उतार कर लौट रही थी. उसी क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को लेकर यात्रियों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिला. मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से सभी बस चालक बुंदेलखंड थाना पहुंच गए. वहीं, इस दौरान पुलिस के मदद नहीं करने के कारण आम लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला है. बुंदेलखंड थाना के प्रभारी एसआई ललन कुमार ने कहा कि अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला की जांच की जा रही है. 

HIGHLIGHTS

  • नवादा में अपराधियों ने यात्रियों से की लूटपाट
  • हथियार से लैस बस में घुसे बदमाश
  • अपराधियों ने यात्रियों से गहने, रुपये और मोबाइल लूटे 
  • पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लोगों में दिखा गुस्सा

Source : News State Bihar Jharkhand

Nawada News nawada Police Bihar News Nawada Crime News
      
Advertisment