नालंदा में अपराधि बेखौफ, दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

बिहार में घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा, अपराधि बेखौफ हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.

बिहार में घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा, अपराधि बेखौफ हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nalanda firing

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार में घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा, अपराधि बेखौफ हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में एक युवक जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए बिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग किया है. घटना के संबंध में पीड़ित मो. सद्दाम ने बताया कि कुछ लोग दुकान पर आए और बहस करने लगे जिसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की, जब आसपास की जनता वहां जुटी तो अपराधियों ने बचाव करते हुए फायरिंग की और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल मो. सद्दाम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिनका इलाज जारी है. 

Advertisment

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बिहार थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताक्ष कर रही है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar crime Bihar Hindi News Nalanda News Crime In Bihar
Advertisment