बिहार में अपराधी इन दिनों बेखौफ नजर आ रहे हैं. प्रदेश से लगातार बैंक में चोरी की घटना सामने आ रही है, एक बार फिर अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया है. बता दें कि भोजपुर जिले के बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार को दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों ने बैंक लूटने की कोशिश की. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह करीब 11.15 बजे तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया. हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में प्रवेश करते ही वहां मौजूद ग्राहकों को भी बंधक बना लिया.
बैंक शाखा में बदमाशों ने बोला धावा
जिसके बाद बदमाशों ने कैश काउंटर पर बैठे बैंक कर्मियों से भी मारपीट की और काउंटर का शीशा तोड़ दिया. वहीं, इस बीच चौकीदार और शाखा प्रबंधक जैसे-तैसे बाहर निकले और शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच बदमाशों ने शाखा प्रबंधक पर फायरिंग कर दी. हालांकि शाखा प्रबंधक को गोली नहीं लगी और इस बीच शोर मचाता देख दो बदमाश बैंक से फरार हो गए.
बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बनाया बंधक
वारदात के दौरान बदमाशों ने नाकाब पहन रखा था. बैंक में मौजूद कुछ कर्मचारियों को चोटें भी आई. वहीं, बैंक कर्मचारी को शोर मचाता देख स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और बदमाशों को ईंट पत्थर से मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर थाना अध्यक्ष और दारोगा बैंक शाखा पहुंचे और सीसीटीवी की जांच में जुट गए. अब सीसीटीवी की मदद से पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद बैंक कर्मियों में भय का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शाहपुर थाना अंतर्गत एक ग्रामीण बिहार बैंक में तीन लड़के घुसे थे और संभवत पैसे की डिमांड मैनेजर से करने लगे. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और डीआईओ की टीम भी पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज ले लिया है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में अपराधी बेखौफ
- बैंक शाखा में दिनदहाड़े डाला डाका
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand