बिहार में अपराधियों का बोलबाला, वैशाली में पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली

बिहार के वैशाली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crmesamstipur

अपराधियों का बोलबाला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के वैशाली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बता दें कि बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में पूर्व मुखिया ललन सिंह को दो गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया.

Advertisment

आपको बता दें कि घटना करताहा थाना क्षेत्र के घटारो मध्य विद्यालय हनुमान मंदिर के पास की है. जानकारी के अनुसार, पैक्स अध्यक्ष बुलेट से पंचायत के एक व्यक्ति की जमीन की मापी कराकर आ रहे थे, तभी हाजीपुर लालगंज रोड स्थित घटारो हनुमान मंदिर के पास अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस घटना में एक गोली ललन सिंह की कमर में और एक गोली उनके कंधे में लगी. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में हाजीपुर लाया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, सूचना मिलते ही लालगंज विधायक संजय सिंह अस्पताल पहुंचे और सरकार पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: राजधानी समेत 22 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

इसके साथ ही आपको बता दें कि, लालगंज से विद्यायक संजय सिंह ने कहा कि, ललन सिंह को जान से मारने की कोशिश की गई है, यहां का प्रशासन विफल रहा है. हम पुलिस से मांग करते हैं कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कार्रवाई की जाए. हालांकि वह अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है, लेकिन अपराधी अवश्य पकड़े जाने चाहिए. साथ ही कहा कि पुलिस, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों पर गोली चलाई जा रही है, ऐसी शासन व्यवस्था कैसे चलेगी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में अपराधी बेलगाम 
  • वैशाली में पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली
  • जांच में जुटी वैशाली पुलिस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Vaishali Breaking news Vaishali Police Vaishali News Bihar News Bihar Breaking Bihar Breaking News Bihar News
      
Advertisment