बांका में अपराधी बेखौफ हो गए हैं ताजा मामला अमरपुर थाना इलाके से सामने आया है, जहां बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने परनाथपुर गांव में डीलर रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मैनमा गांव में ठाकुरबाड़ी की जमीन पर कब्जा को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, मामले में परिजनों ने आधा दर्जन लोगों को नामजद्द अभियुक्त बनाया है.
मृतक डीलर मैनमा गांव निवासी रंजीत कुमार रंजन उर्फ गगन दास था. अपराधियों ने डीलर को चार गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. हत्या का कारण मैनमा गांव में ठाकुरबाड़ी के जमीन पर कब्जा को लेकर किए जाने की चर्चा है. घटना के बाद आसपास के गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, पुलिस के भय एवं अनहोनी की आशंका से परनाथपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रंजीत कुमार रंजन बाइक से परनाथपुर गांव में बिषहरी पूजा देखने आया था. थोड़ी देर बाद बाइक से वह घर मैनमा की ओर जा रहा था. इसी दौरान परनाथपुर स्कूल के समीप पूर्व से घात लगाए चार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक रोककर ताबड़तोड़ गोली चलाई. सभी अपराधी शंभूगंज थाना क्षेत्र के मझगांय गांव की ओर भाग गए.
आपको बता दें कि मैनमा ठाकुरबाड़ी में लगभग 40 एकड़ से अधिक जमीन है. ठाकुरबाड़ी के जमीन पर अवैध कब्जा लेकर पिछले तीन दशक से खुनी अदावत चल रहा है, जिसमें अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई है. ठाकुरबाड़ी के जमीन पिछले दो दशक से मझगांय गांव के पूर्व मुखिया रविन्द्र यादव कब्जा किया हुआ था. जिसमें पूर्व मुखिया का शागिर्द इसी गांव के शंकर यादव ने ठाकुरबाड़ी के जमीन पर कब्जा जमा लिया. शागिर्द द्वारा कब्जा कर लेने पर पूर्व मुखिया को नागावार गुजरा और लगभग पांच वर्ष पूर्व वर्चस्व की लडाई में मझगांय गांव में हुए गोलीबारी में पूर्व मुखिया के पुत्र समेत चार लोग की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूर्व मुखिया अब तक फरार ही है.
मृतक डीलर के स्वजन ने बताया कि शंकर यादव द्वारा ठाकुरबाड़ी के जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है. जिसको लेकर डीलर रंजन उसका विरोध करता था. मृतक डीलर के पिता योगेंद्र दास कुशमाहा पंचायत के पूर्व मुखिया है. जबकि मां मनोरमा देवी आंगनबाड़ी सेविका एवं पत्नी विकास मित्र के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
रिपोर्ट : बिरेंद्र
Source : News Nation Bureau