बिहार : अपराधियों का पुलिस टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

बिहार के सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक पुलिस जवान घायल हो गया.

बिहार के सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक पुलिस जवान घायल हो गया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
OMG बिहार में आयी सुनहरे बालों वाली हसीना, दुकानदारों को लगा रही चूना

अपराधियों का पुलिस टीम पर हमला

बिहार के सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक पुलिस जवान घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी करने गए विशेष जांच दल (एसआइटी) की टीम के वाहन पर अपराधियों ने मढ़ौरा बाजार पर अचानक हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलबारी कर दी.
इस घटना में एक पुलिस निरीक्षक (सब इंसपेक्टर) सहित दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घटनास्थल पर ही शहीद हो गए. इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक सब इंसपेक्टर की पहचान मिथिलेश कुमार साह के रूप में की गई है.

Advertisment

घायल पुलिस के जवान को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है. कई अन्य थानों की पुलिस को भी बुलाया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.

Bihar Crime Police bihar police
      
Advertisment