logo-image

दिनदहाड़े लैंड ब्रोकर से तीन लाख रुपए लूट कर अपराधी हुए फरार

पटना में दिनदहाड़े लैंड ब्रोकर से बाइक सवार अपराधियों ने तीन लाख रुपए लूट लिए. पूरी घटना पटना के बाईपास थाना इलाके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर्मलीचक शाखा के पास की है. लैंड ब्रोकर शक्ति सिंह बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे.

Updated on: 02 Sep 2022, 11:06 AM

Patna:

पटना में दिनदहाड़े लैंड ब्रोकर से बाइक सवार अपराधियों ने तीन लाख रुपए लूट लिए. पूरी घटना पटना के बाईपास थाना इलाके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर्मलीचक शाखा के पास की है. लैंड ब्रोकर शक्ति सिंह बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने लैंड ब्रोकर के हाथ से रुपए का थैला छीनकर भागने लगे, इस दौरान कुछ रुपए सड़क पर ही गिर गए. जिससे 2 लाख रुपए बच गए बैग में कुल 5 लाख रुपए थे लेकिन अपराधी तीन लाख रुपए ही लूटने में कामयाब हुए.

बाइक सवार अपराधी को पकड़ने की उन्होंने कोशिश  भी कि  लेकिन अपराधी भागने में कामयाब रहे. शक्ति सिंह ने बताया कि पांच लाख रुपए एसबीआई बैंक शाखा में जमा करने के लिए पहुंचे ही थे की बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर भागने लगे. हैरानी की बात है कि पटना बायपास थाना की पुलिस कुछ मिनट पहले ही बैंक के अंदर गई थी. इसके बावजूद भी अपराधी रुपए लूट कर फरार हो गए. अपराधी के रुपए लूटने के दौरान कुछ रुपए जमीन पर गिर गए जिस कारण दो लाख रुपए बच गए बाकि तीन लाख रुपए लूटकर अपराधी भाग निकले.

पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अपराधी घात लगाए बैठे थे. जब तक शक्ति सिंह कुछ समझ पातें अपराधी पैसे लेकर भाग निकले. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.