Advertisment

बिहार में अपराधी बेखौफ, कोचिंग से लौट रही छात्रा को मारी गोली

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. दानापुर में 16 साल की एक छात्रा को गोली मारने का मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
patna murder

दानापुर में 16 की एक छात्रा को गोली मारने का मामला सामने आया है. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. दानापुर में 16 साल की एक छात्रा को गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब छात्रा कोचिंग से पढ़कर लौट रही थी तभी पहले से घात लगाये एक शख्स ने उसे गोली मार दी. गोली मारकर बादमाश तुरंत फरार हो गए. छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. गोली मारने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक लड़की का पीछा करते हुए आ रहा है. जैसे ही लड़की एक गली में घुसती है लड़का पहले से गली में आकर रुक जाता है. इसके बाद युवक अपने साथ लाए बैग से पिस्टल निकालता है और लड़की जब आगे बढ़ती है तो पीछे से गोली चला देता है. गोली सिर में नहीं लगी. नहीं तो लड़की की मौत भी हो सकती थी. 

घटना बेऊर थानाक्षेत्र के सिपारा इलाके की है. उधर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की है और आरोपी की  जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. जानकारी के अनुसार गोली छात्रा की गर्दन में जाकर फंस गई है. जिसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, घटना के कारणों का तो अभी तक पता नहीं चल पाया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.  

वहीं इस मामले पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी इस मामले पर बिहार सरकार को घेरा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर बिहार में हिंसा का तांडव ऐसा ही चलता रहा तो फिर कैसे पढ़ेगी बेटी और कैसे बढ़ेगी बेटी.

Source : News Nation Bureau

Patna News Patna Murder News Bihar Crime News patna police Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment