Crime: पुलिस और अपराधियों के बीच कई राउंड फायरिंग, 2 गिरफ्तार

बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. वहीं, अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने सख्ती अपनाना शुरू कर दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bhagalpur crime

पुलिस और अपराधियों के बीच कई राउंड फायरिंग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. वहीं, अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने सख्ती अपनाना शुरू कर दिया है. पुलिस जिला नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी खाल दियारा मधेपुरा सीमावर्ती इलाके में कुछ अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. नवगछिया एसपी ने बताया की गुप्त सूचन प्राप्त हुई. जिसके उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल को अशोक चौधरी ने बताया एजेंडा, अवैध मदरसे पर दी प्रतिक्रिया

पुलिस और अपराधियों के बीच कई राउंड फायरिंग

गठित टीम के द्वारा दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान शबनम यादव और गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अपराधियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को भी खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस के द्वारा मधेपुरा जिला के गंगापुर निवासी विलक्षण पटेल के पुत्र विनय पटेल (38 वर्ष) और पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के कपिलदेव मंडल के पुत्र दिनेश मंडल (37 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी कुख्यात शबनम यादव गिरोह के सदस्य है. जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, एक विंडोलिया, चार गोली, एक खोखा व दूसरे व्यक्ति के पास दो कारतूस बरामद किया है. 

अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विनय पटेल पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना शबनम यादव, मुकेश यादव, पप्पू यादव और अन्य सदस्य घोड़े पर सवार होकर दियारा जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं बता दें कि मधेपुरा सीमावर्ती क्षेत्र में नवगछिया के लोग खेती-बड़ी करने के लिए जाते हैं. कुख्यात शबनम यादव के गिरोह उस इलाके में काफी सक्रिय है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की सख्ती को देखते हुए लग रहा है कि अपराधियों के मन में एक बार फिर से प्रशासन को लेकर डर का माहौल है.

HIGHLIGHTS

  • पुलिस और अपराधियों के बीच कई राउंड फायरिंग
  • दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट का मामला

Source : News State Bihar Jharkhand

news update bhagalpur crime Crime news Bhagalpur News Bihar crime
      
Advertisment