Crime: बेगूसराय में रिश्ता शर्मसार, माता-पिता ने मिलकर ले ली जवान बेटे की जान

बेगूसराय से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां कलयुगी माता-पिता और भाई ने हत्या को अंजाम दिया.

बेगूसराय से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां कलयुगी माता-पिता और भाई ने हत्या को अंजाम दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder crime

माता-पिता ने मिलकर ले ली जवान बेटे की जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां कलयुगी माता-पिता और भाई ने हत्या को अंजाम दिया. इतना ही नहीं हत्या के बाद शव को गंडक नदी में छिपाने की भी कोशिश की. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, हत्या इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना ने एक बार फिर से मां-बेटे, बाप-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बैरवा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान  बैरवा गांव के रहने वाले कमलेश्वरी सदा के बेटे राजन कुमार के रूप में की गई है. मृतक राजन के रिश्तेदार ने बताया है कि 1 अक्टूबर को रात में ही अपने ही पिता, मां और भाई ने मिलकर राजन लाठी डांटे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कैमूर जिले में तीन दिनों से झमाझम बारिश, स्कूलों की छुट्टी, परीक्षा रद्द

माता-पिता ने ली बेटे की जान

इस हत्या के बाद शव को गंडक नदी के पानी में छुपा दिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक राजन कुमार को उसकी पत्नी ने काफी खोजा, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. फिर बाद में मृतक की पत्नी ने अपने ससुर, सास और देवर के खिलाफ बखरी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. लिखित आवेदन में मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि सास-ससुर और देवर ने मिलकर मेरे पति की हत्या कर दी. जिसके बाद शव को कहीं दूसरी जगह फेंक दिया. इस सूचना के आधर पर बखरी थाने के पुलिस ने काफी खोजबीन किया, तो राजन का शव तीन दिन बाद पुलिस ने गंडक नदी से बरामद किया. 

मृतक की पत्नी ने किया खुलासा

मामले में बखरी थाना के चौकीदार ने बताया है कि राजन कुमार के माता-पिता और भाई ने ही निर्मम तरीके से पीट-पीट कर उसकी हत्या की. उन्होंने यह भी बताया कि राजन कुमार को शराब पीने की आदत थी. शराब के नशे में घर में पिता और मां को गाली दे रहा था. इसी से नाराज होकर मां-पिता और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद बखरी थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

HIGHLIGHTS

  • बेगूसराय से चौंकाने वाली खबर
  • माता-पिता ने ली बेटे की जान
  • मृतक की पत्नी ने किया खुलासा

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update bihar latest news Crime news Begusarai News Today Bihar crime
Advertisment