/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/16/nawada-crm-24.jpg)
नवविवाहिता की हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के नवादा में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो के लिए ससुरालवालों ने नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया. महिला की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. बता दें कि यह पूरा मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोतराइन गांव का है, जहां एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के महावतपुर निवासी महानंद पासवान की 25 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में की गयी है. वहीं, मृतिका के बहनोई विवेकानन्द सिंह ने कहा है कि उनकी भाभी की शादी 29 जून 2023 को पटना जिले के पटना सिटी मुहल्ला में हेमन्त पासवान के पुत्र राहुल कुमार से हुई थी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, लेकिन ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज की मांग की जाती थी.
यह भी पढ़ें: One Nation One Election पर सरकार को समर्थन देने का चिराग पासवान का ऐलान, कही बड़ी बात
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादी के बाद ससुराल वाले बुलेट की मांग करने लगे, जिसके बाद मायके वालों ने बुलेट खरीदकर दी. वहीं गोली लगने के बाद ससुराल वाले फिर से स्कार्पियो की मांग करने लगे। मृतक के जीजा ने बताया कि स्कॉर्पियो नहीं देने के कारण दहेज लोभियों ने पहले मेरी भाभी के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही इस घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले फरार हो गये हैं. जीजा ने बताया कि मेरी साली को उसका पति 10 दिन पहले ही नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोटारिन गांव ले आया था और यहीं रह रहा था और रात में मारपीट किया और गला दबाकर हत्या कर दिया है.
आपको बता दें कि इस हत्या के बाद परिवार के सभी सदस्य घर से फरार हो गए हैं. वहीं जीजा का कहना है कि, शादी के 15 दिन बाद से ही ससुराल में नवविवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट करना शुरू कर दिया गया था. काफी प्रयास के बाद भी ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे, वहीं थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर लिया गया है. काफी प्रयास के बाद भी ससुराल वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. वहीं थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर लिया गया है.
HIGHLIGHTS
- दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या
- बुलेट के बाद कर रहे थे स्कॉर्पियो की मांग
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand