समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, उप मुख्य पार्षद के पति को मारी गोली

बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की हत्या कर दी गई. बता दें कि सुबह-सुबह इस मर्डर की घटना से पूरा इलाका दहल उठा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crmesamstipur

अपराधियों के हौसले बुलंद( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की हत्या कर दी गई. बता दें कि सुबह-सुबह इस मर्डर की घटना से पूरा इलाका दहल उठा. उधर, रोसड़ा नगर परिषद की उपमुख्य पार्षद बबीता कुमारी के पति अरुण कुमार महतो की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि इससे नाराज समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है और पुलिस जीप पर हमला किये जाने की भी जानकारी मिल रही है.

Advertisment

आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह करीब 8.45 बजे बदमाशों ने उपमुख्य पार्षद के पति को गोली मार दी. उस वक्त वह लक्ष्मीपुर मुहल्ला स्थित अपने आवास से रुसेराघाट स्टेशन पैदल जा रहे थे. वे पहले उपमुख्य पार्षद रह चुके हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्टेशन स्थित स्टैंड का ठेका उसके पास था. वह स्टेशन स्थित स्टैंड पर जा रहा था. इससे पहले कि वह स्टेशन पहुंचता, बदमाश उसके पास आये और उसे नजदीक से गोली मार दी.

यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट में 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए बड़े फैसले

इसके साथ ही आपको बता दें कि बाजू में गोली लगते ही वह गिर पड़े और उसके बाद बदमाश पैदल ही भाग गए. इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और समर्थक मौके पर पहुंचे और उपमुख्य पार्षद के पति को इलाज के लिए रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. इससे समर्थक नाराज हो गये. इससे समर्थक नाराज हो गये.

आपको बता दें कि इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर जैसे ही पुलिस अस्पताल पहुंची, समर्थकों ने ऐप पर पुलिस की गाड़ी पर रोना शुरू कर दिया, जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. उसके बाद समर्थक सड़क पर उतर गए. फिर उन्होंने रोसड़ा बाजार की दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रही है. प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद
  • उप मुख्य पार्षद के पति को मारी गोली
  • जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Samastipur Accident News Samastipur News Samastipur Crime News Samastipur police Samastipur Breaking News Bihar Breaking News
      
Advertisment