Crime: प्रेमी ने रिश्ते से किया इंकार, फिर भी प्रेमिका ने रचाई शादी, पड़ा महंगा

बेगूसराय से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने प्यार पर ही सवाल खड़ा कर दिया. दरअसल, पहले तो युवक दो साल तक युवती के साथ रिलेशनशिप में रहा और जब उसने शादी के लिए कहा तो लड़के ने शादी से इंकार कर दिया.

बेगूसराय से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने प्यार पर ही सवाल खड़ा कर दिया. दरअसल, पहले तो युवक दो साल तक युवती के साथ रिलेशनशिप में रहा और जब उसने शादी के लिए कहा तो लड़के ने शादी से इंकार कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bride

प्रेमी ने रिश्ते से किया इंकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

बेगूसराय से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने प्यार पर ही सवाल खड़ा कर दिया. दरअसल, पहले तो युवक दो साल तक युवती के साथ रिलेशनशिप में रहा और जब उसने शादी के लिए कहा तो लड़के ने शादी से इंकार कर दिया. बता दें कि यह मामला बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी वार्ड नंबर 5 की बताई जा रही है. जहां पड़ोस के युवक ने शादी का झांसा देकर 2 साल तक प्रेमिका के साथ यौन शोषण किया. प्रेम प्रसंद के दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां भी बढ़ गई. इतना ही नहीं 2 साल के रिश्ते में लड़की गर्भवती भी हो गई लेकिन उसका गर्भपात करा दिया गया. प्रेमिका ने बार-बार शादी के लिए कहा, लेकिन जब युवक नहीं माना तो उसने यह बात पंचायत तक पहुंचाई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बार-बार चालान कटने पर पटना में जमकर प्रदर्शन, गरीबों को हो रही ज्यादा दिक्कत

2 साल के रिश्ते के बाद लड़के ने शादी से किया इंकार

पंचायत के स्तर पर सुलहनामा किया गया और 17 मई, 2023 को एक मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी गई. वहीं, शादी के महज 1 हफ्ते बाद ही नवविवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट करने लगे और उसे प्रताड़ित करने लगे. लगातार प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने 14 जून, 2023 को तेघड़ा थाना में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पति तो फरार हो गया, वहीं लड़के के माता-पिता को न्यायलय से जमानत मिल गई. 

शादी के हफ्तेभर बाद ही नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित

जमानत मिलते ही लड़के के माता-पिता पहुंचे और उन्होंने अपनी बहू और उसकी मां के साथ बीच सड़क पर मारपीट की. सड़क पर बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मारपीट को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 

HIGHLIGHTS

  •  प्रेमी ने रिश्ते से किया इंकार
  • फिर भी प्रेमिका ने रचाई शादी
  • अब मिल रही सजा

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime bihar-latest-news-in-hindi hindi news update Begusarai Crime News Begusarai News Today
      
Advertisment