Crime: जान पर जमीन पड़ा भारी, घर से बाहर बुलाकर किया ऐसा हाल

कैमूर जिले की भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

कैमूर जिले की भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
murder crime

जान पर जमीन पड़ा भारी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

कैमूर जिले की भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव के रामराज राम का 35 वर्षीय बेटा बबलू राम बताया जा रहा है. मृतक के सिर-पैर और पेट में गंभीर चोट आने की वजह से चिकित्सकों द्वारा उसे रेफर कर दिया गया था. वहीं, परिवार बाहर इलाज कराने में सक्षम नहीं हो पाया. जब तक पैसे की व्यवस्था कर बाहर लेकर जाता, तब तक हड़ताल में ही घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आरा: रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में तीन लोग घायल

जानकारी देते हुए घायल की बहन इंदु देवी ने बताया कि मेरा भाई घर के बाहर सोया हुआ था. तभी कुछ लोगों द्वारा उसे बुलाया गया. मृतक की पत्नी उसे बाहर जाने से मना कर रही थी. फिर भी वह बोला कि कुछ नहीं होगा, लेकिन उसको खिला पिलाकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया. जिसमें उसके सर में कई जगह गंभीर आ गई. पैरों में जख्म के निशान हैं.

घर से बाहर बुलाकर किया जानलेवा हमला

यहां तक कि उसके पेट की नसें भी फट गई हैं. डॉक्टर द्वारा सदर अस्पताल भभुआ में उपचार किया गया था, लेकिन इसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हम लोग बाहर ले जाने के लिए पैसे की व्यवस्था करने में लगे हुए थे. तब तक बीच में ही इन्होंने दम तोड़ दिया. जमीनी विवाद को लेकर गांव के लोगों द्वारा उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

इलाज के दौरान युवक की मौत

भभुआ थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव में आंतरिक विवाद को लेकर एक युवक को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस ने 3 लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल सभी लोग फरार हैं. पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • कैमूर में जमीनी विवाद को लेकर हत्या
  • घर से बाहर बुलाकर जमकर की पिटाई
  • इलाज के दौरान युवक की मौत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Crime news Bihar crime bihar latest news bihar local news Kaimur News kaimur crime news
      
Advertisment