Crime: उधार देना पड़ा महंगा, पैसे मांगने पर मिली मौत

अपराध से जुड़ी एक खबर मोतिहारी से सामने आई है, जहां एक युवक को चाकू गोद हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder crime

पैसे मांगने पर मिली मौत( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

अपराध से जुड़ी एक खबर मोतिहारी से सामने आई है, जहां एक युवक को चाकू गोद हत्या कर देने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि मोतिहारी नगर के मिस्कॉट मुहल्ला में एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक आयुष कुमार नगर के मिस्कॉट मुहल्ले का रहने वाला था. वह चाय की दुकान पर गया था, उसी दौरान बाइक से आए युवकों ने आयुष को चाकू से गोद किया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सदर श्रीराज समेत नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. 

Advertisment

उधार देना बना मौत की वजह

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी मिस्कॉट का ही रहने वाला है और वह नाबालिग है. बताया जा रहा है कि आयुष कुमार इंटर का छात्र था. आयुष से मुहल्ले के ही एक नाबालिग ने आठ हजार रुपया कर्ज लिया था. जिस रुपये को आयुष बार-बार मांगता था, रुपये की लेनदारी को लेकर कई बार कहा सुनी भी हुई थी. उसी मामले को लेकर आरोपी नाबालिग ने आयुष को फोन करके चाय के दुकान पर बुलाया.

चाकू से गोदकर की हत्या

आयुष मुहल्ले के एक चाय दुकान पर खड़ा था. उसी दौरान एक बाइक पर आए तीन युवकों से उसकी बहस हुई. उन लोगों की हो रही बहस मारपीट में बदल गई. इस दौरान कुछ युवक दुकान पर बाइक से आए और आयुष को चाकू से गोद दिया. जबग इसकी सूचना परिजनों को मिली तो वह घायल अवस्था में आयुष को लेकर सदर अस्पताल गए, लेकिन वहां देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी श्रीराज ने बताया कि एक युवक को अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. घटना की जांच की जा रही है. घटना घटित करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि डीएसपी के इस बयान देने के कुछ देर बाद ही नाबालिग युवक की गिरफ्तारी भी हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • उधार देना पड़ा महंगा
  • पैसे मांगने पर मिली मौत
  • चाकू से गोदकर की हत्या

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Motihari News Motihari Crime News bihar local news bihar News bihar Latest news
      
Advertisment