Crime: रात में सही सलामत सोने गया पति, सुबह पत्नी उठाने गई तो पाया गया मृत

बिहार के बेगूसराय से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई.

बिहार के बेगूसराय से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body pic

सुबह पत्नी उठाने गई तो पाया गया मृत( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के बेगूसराय से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा वार्ड नंबर 6 की है. मृत्यु युवक की पहचान थाना क्षेत्र के राजौरा वार्ड नंबर 6 के रहने वाले पवन राय का 24 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार राय के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि बीती रात सभी लोग खाना पीना खाने के बाद प्रवीण कुमार राय अपने रूम में सोने चला गया और उसकी पत्नी दूसरे रूम में सोने चली गई. उन्होंने बताया कि जब 2:00 बजे रात में पत्नी अपने पति के रूम में देखने के लिए गई, तो वह रूम में नहीं था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार का एक ऐसा मंदिर जहां नवरात्रि के दौरान पुरुषों-महिलाओं को नहीं मिलता प्रवेश, दिलचस्प है इसकी कहानी

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

फिर जब सुबह पत्नी उसे उठाने के लिए गई तो वह नहीं उठा. जिसके बाद पत्नी घर के काम में लग गई और जब दोबारा पत्नी पति को उठाने के लिए गई तो वह मृत अवस्था में पाया गया. उन्होंने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं था, लेकिन पुलिस मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि मोबाइल से ही प्रवीण का मौत का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही प्रवीण का मौत का खुलासा हो पाएगा.

HIGHLIGHTS

  • संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
  • घर में मचा कोहराम
  • जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar local news bihar latest news Crime news Begusarai News Today Bihar crime
Advertisment