Crime: पति ने पत्नी की कुदाल से काटकर की हत्या, खुद भी लगाई फांसी

बिरौल थाना क्षेत्र के उसरी पंचायत के अरगा गांव में परिवारिक कलह में एक पति ने अपनी पत्नी को कुदाल से काटकर हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder pic

पति ने पत्नी की कुदाल से काटकर की हत्या( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिरौल थाना क्षेत्र के उसरी पंचायत के अरगा गांव में परिवारिक कलह में एक पति ने अपनी पत्नी को कुदाल से काटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पति ने उसी कमरे में कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जब इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिरौल थाना को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम को सूचना देते हुए मामले की जांच में जुट गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय कुसुम लाल मंडल अपनी पत्नी 50 वर्षीय पत्नी विमला देवी के साथ अगरा स्थित अपने आवास पर रहते थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- जातीय गणना को लेकर जगदानंद सिंह का बयान, जब-जब बिहार ने अंगड़ाई ली, हर क्षेत्र में परिवर्तन हुआ

पति ने पत्नी की कुदाल से काटकर की हत्या

कुछ दिन पहले कुसुम लाल मंडल को पेरेलिसिस का अटैक आया था. जिसके बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. आज किसी बात को लेकर पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसपर कुसुम लाल मंडल ने कुदाल से वार कर पत्नी की हत्या कर दी, जिसके बाद वह खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस संबंध में बिरौल के डीएसपी मनीषचंद्र चौधरी ने कहा कि बिरौल के अरगा गांव में कुसुम लाल मंडल नाम के व्यक्ति ने कुदाल से काटकर पहले अपने पत्नी की हत्या कर दी है. उसके बाद वो खुद अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले एफएसएल की को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया है. फिलहाल गांव के लोगों ने बताया कि कुसुम लाल मंडल कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वो काफी डिप्रेस्ड दिख रहे थे. एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो पाएगी. बता दें कि मृतक कुसुम लाल मंडल के दो पुत्र हैं. बड़ा बेटा धर्मेंद्र कुमार सीतामढ़ी में बिहार पुलिस के कांस्टेबल के पोस्ट पर कार्यरत है और छोटा बेटा रविन्द्र कुमार समस्तीपुर में रहकर पढ़ाई करता है. वहीं, सूचना मिलने के बाद बड़ा और छोटा बेटा दोनों घर पहुंच चुके हैं. वहीं, दरभंगा पुलिस ने इस मामले के सफल उद्भेदन के लिए FSL मुजफ्फरपुर को सूचना दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • दरभंगा में चौंकाने वाला मामला
  • पति ने पत्नी की कुदाल से काटकर की हत्या
  • खुद भी लगाई फांसी

Source : News State Bihar Jharkhand

Darbhanga news bihar local news bihar latest news Darbhanga crime Crime news Bihar crime
      
Advertisment