Crime: बिहार में अपराधियों का तांडव, 24 घंटे में 6 बड़ी वारदात

बिहार में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों में है. प्रदेश में अपराधी मस्त है और पुलिस पस्त है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
crime news

बिहार में अपराधियों का तांडव( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों में है. प्रदेश में अपराधी मस्त है और पुलिस पस्त है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में हुई 6 बड़ी वारदातों ने हड़कंप मचा दिया है. सबसे पहली तस्वीर बेगूसराय की, जहां बलिया थाने के मसुदनपुर दियारा इलाके में अपराधियों ने RJD नेता अनिरुद्ध चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. अनिरुद्ध घर के सामने सोये हुए थे. तभी अपराधियों ने उनपर गोली चला दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. अगली तस्वीर भी बेगूसराय से, जहां बछवारा थाने के सलेमपुर गांव में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 2 दिन पहले युवक से 5 लाख की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. फिलहाल ये मामला पुलिस की संज्ञान में है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अचानक सीएम आवास पहुंचे लालू यादव, क्या सीट शेयरिंग का तय हो गया फार्मूला?

बिहार में अपराधियों का तांडव

मुजफ्फरपुर के कांटी थाने के शुभंकरपुर गांव में अपराधियों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, युवक काम से घर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने अचानक से युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सीवान में भी गोलियों की तड़तड़ाहट ने हड़कंप मचा दिया. जहां मुफस्सिल थाने के नूरुद्दीनपुर गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार दी. और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस वारदात के बाद से ही नूरुद्दीनपुर गांव में दहशत का माहौल बन गया है.

24 घंटे में 6 बड़ी वारदात

हाजीपुर में भी अपराधियों का तांडव देखने को मिला. जहां बिदुपुर थाने में बाइक सवार अपराधियों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है. कैमूर के कुदरा थाने के कदई गांव में एक महिला की संदिग्ध में मौत से सनसनी फैल गई. महिला का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. वहीं महिला के परिजनों ने पति और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. 

बता दें कि महिला की 7 पहले शादी हुई थी. महिला एक एक साल का बेटा भी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 24 घंटे के अंदर हुई इन वारदातों ने ये साबित कर दिया है कि बिहार में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. जरूरत है कि पुलिस बिना देर किए मामलों में एक्शन ले और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाए.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में अपराधियों का तांडव
  • 24 घंटे में 6 बड़ी वारदात
  • बेगूसराय में RJD नेता की हत्या

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Patna Crime News hindi news update crime latest news Bihar crime
      
Advertisment