Crime: 15000 के लिए ली नवविवाहिता की जान, भाई ने बताई सच्चाई

कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव में फंदे से लटकता हुआ घर में ही एक विवाहिता का शव मिला.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body pic

15000 के लिए ली नवविवाहिता की जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव में फंदे से लटकता हुआ घर में ही एक विवाहिता का शव मिला. इसके बाद इसकी सूचना ससुराल पक्ष द्वारा मायके वालों और नुआंव पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार करते हुए उसे पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. वहीं, परिवार वालों ने दहेज में ₹15000 नहीं देने के कारण ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले का पुलिस जांच में जुटी हुई है. 14 मई, 2023 को कुछीला थाना क्षेत्र के बरूना गांव के रहने वाली 22 वर्षीय आशा कुमारी की शादी नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के नवरत्न लाल राम के बेटे सुजीत कुमार के साथ हुई थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: बेंगलुरु में नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टर, बीजेपी ने कहा-कांग्रेस ने बुलाकर की बेइज्जती

15000 के लिए ली नवविवाहिता की जान

पति शादी के बाद बाहर कमाने चला गया. वहीं, 2 माह में ही पत्नी का फंदे से लटकता शव घर में मिला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के भाई संतोष राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी धूमधाम से 14 मई को अपनी बहन की शादी सुजीत कुमार के साथ गई थी. तभी उनके पास फोन आया कि बहन ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी. जिसके बाद मायके वाले ससुराल पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटक रहा था. उसकी चूड़ी और मंगलसूत्र उसके भसुर के घर में बिखरे हालत में मिले. भाई ने बहन की मौत को हत्या बताया और यह भी कहा कि ससुराल पछ की तरफ से 15000 रुपये दहेज में मांगा जा रहा था, लेकिन हम लोग दहेज की राशि देने में समर्थ नहीं थे. 

भाई ने किया खुलासा

जिसकी वजह से हमारी बहन को इन लोगों द्वारा फंदा लगाकर मार दिया गया और उसे आत्महत्या का रूप देने में लगे हुए हैं. पांच भाई-बहनों में हमारी बहन सबसे छोटी थी. पिता का पहले ही निधन हो चुका था. हम सभी भाई, बहन को काफी प्यार करते थे और हम लोगों ने बहुत ही धूमधाम से शादी किया था. पति बाहर कमाने गया था और घर पर मौजूद सास, ससुर, ननद, भसुर ने हमारी बहन की हत्या कर दी है.

HIGHLIGHTS

  • कैमूर से बड़ी खबर
  • 15000 के लिए ली नवविवाहिता की जान
  • भाई ने किया खुलासा

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update kaimur crime news bihar local news bihar-latest-news-in-hindi Kaimur News Bihar crime
      
Advertisment