Crime: मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र पर फायरिंग, इलाके में दहशत

पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने कोचिंग जा रहे एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
firing

मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र पर फायरिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने कोचिंग जा रहे एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और अचानक से छात्र पर फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में छात्र के सीने में दो गोली और एक गोली सर में लगी. गोली लगने के बाद छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कैसे घटना के घंटों बाद पुलिस वहां पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने गोली का तीन खोखा बरामद किया और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी: अपहरण के बाद LKG छात्र की हत्या, घर में मातम का माहौल

दिनदहाड़े छात्र को मारी गोली

घटना मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पुल के पास की है. बता दें कि मृतक की पहचान फेनहारा थाना क्षेत्र के मनकरवा गांव निवासी के रूप में की गई है. छात्र का नाम लक्ष्य कुमार सिंह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णा नगर में अपने फुआ के यहां रहता था. वहीं रहकर वह 10वीं की पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार सुबह जब लक्ष्य अपने साइकिल से कोचिंग के लिए निकला तो इसी दौरान कृष्णा नगर पुल के पास दो बाइक सवार अपराधी आए और उसे रोका. जिसके बाद वह उससे बातचीत करने लगे और फिर अचानक उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

जांच में जुटी पुलिस

अपराधी छात्र को गोली मारकर फरार हो गए. मृतक की घटना की तस्वीर व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद परिजनों को लगी और वह घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के भाई अंकित सिंह ने मधुबन थाना पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वारदात के घंटों बाद पुलिस पहुंची है. यहां पर कई बार ऐसी आपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी है. घटना पर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्य सिंह नाम का छात्र कोचिंग जा रहा था, उसी दौरान उस पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. 

HIGHLIGHTS

  • मोतिहारी में कोचिंग जा रहे छात्र पर फायरिंग
  • घटनास्थल पर छात्र की मौत
  • शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Motihari News bihar latest news Bihar Crime Crime Bihar Breaking News Crime news
      
Advertisment