Advertisment

लोकसभा चुनाव में जद (यू), लोजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी: ठाकुर

लोकसभा चुनाव में अभी भले ही एक साल से ज्यादा का समय बचा हो, पर बिहार में अभी से ही सीटों को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव में जद (यू), लोजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी: ठाकुर

सी़ पी़ ठाकुर (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव में अभी भले ही एक साल से ज्यादा का समय बचा हो, पर बिहार में अभी से ही सीटों को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सी़ पी़ ठाकुर ने यहां सोमवार को कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अगले लोकसभा चुनाव में सहयोगियों के साथ सीटों के तालमेल के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, 'लोकसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी पार्टियों में तालमेल होना तय है। पार्टी लोजपा और जद (यू) से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।'

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव की तरह बजेपी इस बार भी ज्यादा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

ठाकुर ने हैदराबाद की मक्का मस्जिद बम धमाका के मामले में अदालत द्वारा आए फैसले के विषय में उन्होंने कहा कि देशहित का मसला सर्वोपरी होता है, देशहित के बाद ही किसी मुद्दे पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जद (यू) और लोजपा प्रमुख घटक दल है।

और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

Source : IANS

Bihar cp thakur BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment