कोरोना से लड़ाई में तेजस्वी यादव पूरे कार्यकाल तक दान करेंगे आधी सैलरी

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जारी जंग के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी पहल की है.

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जारी जंग के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी पहल की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Tejashwi Yadav

कोरोना से लड़ाई में तेजस्वी यादव पूरे कार्यकाल तक दान करेंगे आधी सैलरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जारी जंग के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी पहल की है. तेजस्वी यादव ने अपने इस पूरे कार्यकाल तक वेतन का 50 फीसदी हिस्सा कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपने एक महीने का वेतन और विधायक निधि से 50 लाख रुपये दान देने का एलान किया था. इसके अलावा उन्होंने अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने की भी पेशकश की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में कई स्तरों पर चूक, कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर बोले सुशील मोदी

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा सभी विधायकों के वेतन में 15 फीसदी कटौती कर वह राशि कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने बाकी बचे कार्यकाल तक वेतन का 50 फीसदी हिस्सा कोरोना उन्मूलन कोष में दूंगा.'

इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा, 'सरकार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि का 50 लाख रुपये कोरोना उन्मूलन कोष में लेने का जो निर्णय किया है, कृपया उसे एक करोड़ कर लिया जाए. इसके साथ ही उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि विधायक निधि के वह 1 करोड़ रुपये संबंधित विधायक के क्षेत्र या अनुमंडल में जांच-उपचार संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही खर्च हों.'

यह भी पढ़ें: COVID19 से जंग के बीच नीतीश कुमार के करीबी मंत्री ने यह तस्वीर पोस्ट कर सरकार की कराई फजीहत

उधर, तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार से कई मांगें की. उन्होंने कहा, 'सरकार अधिक से अधिक जांच केंद्र स्थापित करे. पहले कम से कम हर प्रमंडल और फिर जिलों में जांच केंद्र हो. हॉटस्पॉट पर अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जाए. स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त जांच और सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाएं. पर्याप्त वेंटीलेटर की व्यवस्था हो. तीन महीने का बिजली बिल माफ हो. किसानों को क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा जल्द मिले.' इसके अलावा भी तेजस्वी ने कई मांगें उठाई हैं. 

यह वीडियो देखें: 

Nitish Kumar Tejashwi yadav corona-virus Rashtriya Janata Dal
Advertisment