मुंगेर में चोरों की बढ़ी हिम्मत, ATM मशीन काटकर ले उड़े लाखों रुपये

मुंगेर जिला में भी अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. चोरों ने जिले में एटीएम काट पैसे निकालने वाला पेशेवर गिरोह काफी सक्रिय नजर आ रहा है.

मुंगेर जिला में भी अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. चोरों ने जिले में एटीएम काट पैसे निकालने वाला पेशेवर गिरोह काफी सक्रिय नजर आ रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
atm machine

मुंगेर में चोरों की बढ़ी हिम्मत( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंगेर जिला में भी अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. चोरों ने जिले में एटीएम काट पैसे निकालने वाला पेशेवर गिरोह काफी सक्रिय नजर आ रहा है. ताजा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत मुफसिल थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी के एनएच 80 पर अवस्थित एसबीआई एटीएम की है. जहां गुरुवार की सुबह लगभग 2 बजे अज्ञात पेशेवर एटीएम चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काट दिया और अंदर रखे लाखों रुपये को लेकर चंपत हो गए. ये सारा वाक्या एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो नकाब पोश शातिर अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पूरे पेशेवर चोर की तरह हाथों में दस्ताना, चेहरे पर मास्क, आंखों में चश्मा और टोपी पहना हुआ है. अपराधी जैसे ही एटीएम घर के अंदर घुसे, उन लोगों ने सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन पर ब्लैक पैंट को स्प्रे कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- विपक्षी एकजुटता में पड़ी दरार, JDU बोली-'AAP के इरादे ठीक नहीं'

मुंगेर में अपराधी बेखौफ

जिसके बाद अंदर हो रहे किसी भी घटना को सीसीटीवी में नहीं देखा जा सका. उसके बाद अपराधियों के द्वारा बड़े आराम से गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा गया और कैश बॉक्स को तोड़कर उसके अंदर रखे लाखों रुपए ले भागे. वहीं, घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की संघनता से जांच की. पुलिस जांच करते हुए बैंक से प्राप्त सीसीटीवी के आधार पर शातिर चोरों की पहचानने में जुट गई है. वहीं, इस मामले में ट्रेनिंग एसपी परिचय कुमार ने बताया कि रात करीब 2:49 am में उन्हें फोन आया कि एटीएम को काटा जा रहा है.

गैस कटर से काट एटीएम से सारे रुपये लेकर हुए फरार

जिसके बाद पुलिस 3 मिनट के अंदर वहां पहुंची, पर तब तक चोरों के द्वारा कैश ले फरार हो गए थे. अब पुलिस बैंक के द्वारा मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. साथ ही एएसपी ने कहा कि बैंक के द्वारा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर अपराधियों के विषय में लोगों से भी बताने के बारे में कहा ताकि अपराधियों की पहचान जल्द से जल्द जो सके. हम बता दें कि एक माह पूर्व भी संदलपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटने का असफल प्रयास किया गया था. जिसमें पुलिस ने दो अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था.

HIGHLIGHTS

  • मुंगेर में चोरों की बढ़ी हिम्मत
  • ATM मशीन काटकर ले उड़े लाखों रुपये
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime bihar latest news bihar local news Munger News Munger Crime News
Advertisment