Advertisment

Bihar News: कचरे के नाम पर भ्रष्टाचार, लाखों रुपए की हर महीने हो रही निकासी

कैमूर जिले के नगर परिषद भभुआ के तरफ से राशि का बंदर बाट करने का मामला प्रकाश में आया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
kachraa

भ्रष्टाचार( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

कैमूर जिले के नगर परिषद भभुआ के तरफ से राशि का बंदर बाट करने का मामला प्रकाश में आया है. नगर परिषद भभुआ से प्रतिदिन निकाले गए कचरे का निस्तारण करने को लेकर खाद बनाने की मशीन जिलाधिकारी के आवास के पास ही लगाया गया है, लेकिन धरातल पर ना तो कोई मशीन दिखी और ना ही कचरा से खाद बनाने से संबंधित किसी भी प्रकार के सबूत मिले. उसके बावजूद नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल की मिली भगत से कचरे से खाद बनाने वाली एजेंसी को प्रतिमाह लाखों रुपए का भुगतान किया जा रहा है.

वार्ड पार्षदों ने लगाया आरोप 

वार्ड पार्षदों का आरोप है कि जब से कचरा से खाद बनाने के लिए व्यवस्थाएं कर जगह एलॉट हुआ है. उसके बाद से आज तक लगभग 4 सालों में एक दिन भी खाद नहीं बनाया गया और वहां जो मशीन है. वह नगर परिषद भभुआ के कार्यालय में ही रखा गया है. धरातल पर किसी प्रकार का काम नहीं होता है. सारी राशि कागज पर ही कार्यपालक पदाधिकारी के मिली भगत से निकाल ली जाती है.

यह भी पढ़ें : मुंबई में हुई INDIA की बैठक को लेकर CM नीतीश पर विजय सिन्हा ने कसा तंज

हर महीने निकाली जा रही राशि 

नगर परिषद भभुआ वार्ड 14 के पार्षद परमानंद और वार्ड 24 के पार्षद ने बताया कि कचरा से खाद बनाने वाली मशीन नगर परिषद भभुआ में ही रखी गई है, लेकिन डीएम आवास के पास शेड और कुछ जगह की घेराबंदी कर छोड़ दिया गया है. वहां पर एक दिन भी खाद नहीं बनाया गया है, लेकिन प्रति माह राशि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कागजों पर कार्य दिखाकर भुगतान किया जा रहा. इनके मिली भगत से लगातार राशि भुगतान बिना काम के ही कराया जा रहा है.

पदाधिकारी ने दी सफाई 

वहीं, नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि कचरे से खाद बनाया जा रहा है. प्रतिमाह उस एवज में डेढ़ लाख रुपये भुगतान उस कंपनी को किया जाता है और जब से यह लगाया गया है तब से अब तक 75000 रुपये का खाद बनाकर बेचा गया है, और दूसरी मशीन नगर परिषद भभुआ में रखी गई है, लेकिन वहां पर कार्य जारी है. 

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • वार्ड पार्षदों ने लगाया आरोप 
  • हर महीने निकाली जा रही राशि 
  • पदाधिकारी ने दी सफाई 

Source : News State Bihar Jharkhand

kaimur crime news Kaimur police Kaimur News Corruption In kaimur Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment