कोरोनावायरस: एहतियातन निगरानी में रखे गए ईरान से लौटे 14 लोग, नीतीश ने की बैठक

उन्होंने कहा कि बिहार में वायरस से संक्रमण को लेकर अब तक कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि बिहार में वायरस से संक्रमण को लेकर अब तक कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
corona virus

कोरोनावायरस: एहतियातन निगरानी में रखे गए ईरान से लौटे 14 लोग( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर अलर्ट पर है. इसी क्रम में हाल ही में ईरान से बिहार (Bihar) लौटे लोगों को निगरानी में रखा गया है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार की रात उच्चस्तरीय बैठक कर कोरोना को लेकर उत्पन्न स्थितियों की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Panday) ने बताया कि बिहार में अभी 89 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें ईरान से आए लोग भी शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनावी मझधार पार करने संगठन की मजबूती में जुटे सियासी दल

उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य से 48 लोगों के रक्त के नमूनों की जांच की गई है, जिसमें से 44 निगेटिव पाए गए हैं. तीन लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. वहीं एक व्यक्ति के रक्त के नमूने खराब हो गए, जिसकी वजह से नमूने दोबारा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में वायरस से संक्रमण को लेकर अब तक कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, ईरान से आए 14 लोग, जिसमें सिवान के पांच और गोपालगंज के चार लोग शामिल हैं, उनको निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा बक्सर व आरा में भी ईरान से लौटे लोगों को एहतियातन निगरानी में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Corona Virus: चीन में कोरोना वायरस से 3000 से ज्यादा मौतें, 80400 मामलों की पुष्टि

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी को इस संबंध में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की तत्काल बैठक करने का निर्देश दिया तथा कोरोना से सावधानी बरतने की जानकारी देने के लिए कहा गया है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar bihar-news-in-hindi Nitish Kumar corona-virus Patna
Advertisment