Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 23, जानें किस जिले का है ताजा मामला

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट :आरएमआरआई: के निदेशक डा प्रदीप दास ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय और नालंदा निवासी दो लोगों के नमूने जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
America Corona

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गयी. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट :आरएमआरआई: के निदेशक डा प्रदीप दास ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय और नालंदा निवासी दो लोगों के नमूने जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

बेगूसराय निवासी दुबई से और नालंदा निवासी आबुधाबी से अपने घर लौटा था. बिहार में अब तक तक 1054 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 1033 नमूनों में संक्रमण नहीं पाया गया और एवं 23 संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना के कहर के बीच,आटे की बढ़ी किल्लत, दुकानदार वसूल रहे मनमाना रेट

मुंगेर के एक निवासी की कोरोना वायरस संक्रमण से 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी . गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

Source : Bhasha

Bihar corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment