logo-image

बिहार में कोरोना बेकाबू, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर बोला हमला

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. साथ ही राजद नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है.

Updated on: 14 Apr 2021, 05:20 PM

highlights

  • बिहार में कोरोना वायरस बेकाबू
  • तेजस्वी का CM नीतीश पर हमला
  • 'CM की कथनी और करनी में अंतर'

पटना:

कोरोना की दूसरी लहर से बिहार में फिर से स्थिति बिगड़ने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में कोरोना को लेकर तैयारियों की बात कर रहे हैं. इसे लेकर अब विपक्षी पार्टियां उन पर हमलावर हो गई है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. साथ ही राजद नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. मुख्यमंत्री बोलते कुछ हैं और करते हैं. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि सीएम को कुछ ज्ञान नहीं है. जो अधिकारी कहते हैं, वह वही बोलते हैं.

यह भी पढ़ें: ...ये हुआ तो बंगाल में ऐसी आग लगेगी, जिसे कोई रोक नहीं सकता, रैली में बोले राहुल गांधी

तेजस्वी यादव बुधवार को देवघर से बाबा का दर्शन कर लौटे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह पिता जी और बिहार की जनता के लिए स्वास्थ की कामना करते हैं और सबलोग का कल्याण हो. इस दौरान कोरोना को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना से बिहार में बेड की कमी है, वैक्सीन की कमी है और पूरी सुविधा तो हैं नहीं. उन्होंने कहा कि जब टेस्ट की बात कर रहे थे तो टेस्ट हुआ ही नहीं, अब देखते हैं राज्यपाल साहेब ने मीटिंग बुलाई है सारा कुछ चर्चा करते हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा यह कहे जाने पर कि हम कोरोना को लेकर तैयारियां कर रहे हैं, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. वे कहते कुछ हैं, होता कुछ है। जो अधिकारी कहते हैं. वही उनको पता होता है. उनको कुछ आता जाता कहां है? कुछ ज्ञान तो है नहीं, जो अधिकारी कहते हैं वही बोलते हैं.'

यह भी पढ़ें: लौट रहे लोगों को रोजगार की चिंता, लेकिन अपने प्रदेश पहुंचने का सुकून भी 

उधर, तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, 'बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है, जिसे अपनी ज़िम्मेदारियों का बोध ही नहीं है. कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने व नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया. मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख़्ता तैयारी करनी होगी.' उन्होंने कहा, 'बिहार में एक साल पहले भी मरीज़ अस्पताल में बेड, ऑक्सिजन, टेस्ट और इलाज़ के लिए दर-बदर धक्के खा रहे थे और आज भी स्थिति यथावत है. लोक स्वास्थ्य/जन कल्याण नीतीश सरकार की प्राथमिकताओं में आज तक नहीं रहा वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता.'

उन्होंने ट्विटर पर आगे लिखा, 'नीतीश जी येन केन प्रकारेण सत्ता में क़ाबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते हैं. भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त है जो कभी-कभार आराम फ़रमाने बिहार आते हैं. जनता भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है. CM की नाक नीचे कोरोना के नाम पर बिहार में हज़ारों करोड़ का लूट हुआ है.'