/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/25/corona-thermal-36.jpg)
बिहार में कोरोना से हड़कंप, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हुई( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की पहचान हुई है. इसी के साथ बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. इसमें से कोरोना संक्रमित एक मरीज की बीते रविवार को मौत हो चुकी है. इसमें पटना के पांच, मुंगेर के तीन, सीवान के एक और नालंदा के निवासी हैं. नालंदा निवासी मरीज भी पटना के खेमनीचक इलाके में रहता है. सबसे पहले मुंगेर (Munger) का युवक सैफ कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाया गया था, हालांकि कुछ दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: राज्य में लोग मर रहे, मंत्री घर में बैठे रामायण देख रहे
अब तक बिहार में जो 10 पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से 6 मृतक सैफ से जुड़े हैं. शनिवार को पटना स्थित आरएमआरआई में कोरोना के 90 सैंपल लिए गए. जांच में एक 24 वर्षीय महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना की पॉजिटिव खेमनीचक स्थित शरणम अस्पताल से जुड़ी है. इससे पहले भी यहां के तीन कर्मी पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना पीड़ित महिला को एनएमसीएच के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- लॉकडाउन है पूरी तरह अस्तव्यस्त, इसलिए
दरअसल, ये शरणम अस्पताल वही अस्पताल है, जहां मृतक सैफ का पहले इलाज चल रहा था और स्थिति बिगड़ी तो उसे एनएमसीएच में भेजा गया था. अब इस शरणम अस्पताल के सभी कर्मी और सगे संबंधियों को कोरेनटाईन में रखा गया है. बता दें कि बिहार में अब तक 3500 लोगों को कोरेनटाईन में रखा गया है. पटना के अशोका होटल में 60 से ज्यादा लोगों को शिफ्ट किया गया. अब तक 592 सैम्पल्स की जांच हो चुकी है. कुल 565 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.
यह वीडियो देखें: