/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/03/munger-police-86.jpg)
Corona Lockdown: सामूहिक फातिहा से रोका तो पुलिस पर हमला, बरसाए पत्थर( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से पैर पसार रहा है. इस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित है. सभी सार्वजनिक जगहों, सभी धार्मिकों स्थलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वो जमकर लॉकडाउन (Lockdown) की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में भी ऐसे ही असामाजिक तत्वों को रोकने गई पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया. हालांकि गनीमत रही कि इस पत्थरबाजी में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं पहुंची.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया परिवार, 16 लोगों में हुई कोविड-19 की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, कोरोना संकट के बीच शब-ए-बारात को लेकर हबीबपुर स्थित कब्रिस्तान में लोगों के जुटने की सूचना मिली थी. जिसके बाग सामूहिक फतिहा न करने के लिए समझाने गई पुलिस पर कुछ असामाजिक लोगों ने हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की गई.
यह भी पढ़ें: COVID-19: बिहार के कई इलाकों में लगा कंप्लीट लॉकडाउन, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी
मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. जिसके बाद समाज के लोगों के साथ मिलकर मामला शांत कराया गया. भागलपुर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि देर रात बिहार के भागलपुर शहर के हबीबपुर के मोमिन टोला में असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया. किसी के हताहत की सूचना नहीं. बाद में पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों को घरों में रहने की अपील की. मस्जिदों से लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की गई.
यह वीडियो देखें:
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us