logo-image

Bihar Corona Update: बिहार में फिर से पकड़ रहा है कोरोना रफ्तार, हो जाए सावधान

प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रही है, बिहार में 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 21 हजार 551 सैंपलों की जांच की गयी. जिसमें 472 केस मिले और एक मरीज की मौत हो गई.

Updated on: 22 Jul 2022, 03:41 PM

Patna:

प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रही है, बिहार में 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 21 हजार 551 सैंपलों की जांच की गयी. जिसमें 472 केस मिले और एक मरीज की मौत हो गई. इनमें सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में मिले हैं, जिनकी संख्या 159 है. इन आंकड़ों को मिलकर राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 2327 हो गयी है. बिहार में एक बार फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ रही है. जैसे-जैसे लोग सावधानी बरतने में लापरवाही कर रहे हैं वैसे-वैसे कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 472 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही एक मरीज की मौत भी हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा कोरोना केस पटना जिले में मिले हैं, जिनकी संख्या 159 है. भागलपुर में 44, अररिया में 27, मुजफ्फरपुर में 25, पूर्णिया में 19, गया में 18, सुपौल में 17, सहरसा में 15, मुंगेर में 11, किशनगंज में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज हर स्वास्थ्य केंद्र पर पर्यापत मात्रा में उपलब्ध करवा दिया है. प्रदेश के अधिकांश लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, जो एक अच्छी बात है है और जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है, उन्हें सरकार फ्री में वैक्सीन लगाने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं. पूरे देश में बीते 24 घंटों में 21,880 नए मरीज मिले हैं, जो कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ी चिंता की बात है. इस बात ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है, ऐसे में हमें कोरोना को लेकर पहले गंभीरता से सावधानी बरतनी चाहिए.