logo-image

बिहार में कोरोना ने पकड़ ली रफ्तार, 1 दिन में मिले 12,672 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 12,672 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 76,419 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 54 संक्रमितों की मौत हुई है.

Updated on: 23 Apr 2021, 11:41 PM

highlights

  • बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है
  • शुक्रवार को राज्य में 12,672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है
  • इससे पहले गुरुवार को 11,489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी

पटना :

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राज्य में 12,672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इससे पहले गुरुवार को 11,489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. पटना सहित छह जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में सर्वाधिक 2,801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. इसके अलावे गया में 816, औरंगाबाद में 748, बेगूसराय में 607, मुजफ्फरपुर में 704 तथा सारण में 617 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 147 नमूनों की कोरोना जांच की गई है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी 24 अप्रैल को ई-संपत्ति कार्डों का करेंगे वितरण

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 12,672 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 76,419 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 54 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 2,010 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :सुरक्षा की मांग को लेकर NMCH के डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज के परिजनों पर डॉक्टरों से हाथापाई का आरोप

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 6,067 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 76,419 हो गई है. संक्रमितों की संख्या बढने के बाद पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट में लगातार गिरावट जारी हैं. राज्य में रिकवरी रेट 79.28 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

बिहार के लिए प्रतिदिन 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद बिहार के लिए प्रतिदिन 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति का कोटा निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि एक- दो दिनों के अंदर बिहार के लिए निर्धारित रेमडेसिविर के 24,500 वायल की 5 निर्माता कम्पनियों की ओर से आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ने के आसार, कम नहीं हो रहा संक्रमण

भाजपा नेता मोदी ने कहा, निर्धारित कोटा के तहत 7 स्थानों झारखंड के बोकारो से 70 और जमशेदपुर से 50 मीट्रिक टन, पश्चिम बंगाल के दुगार्पुर और बर्नपुर से 40 मीट्रिक टन तथा बिहार के अपने संसाधनों से 34 मीट्रिक टन की प्रतिदिन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत सरकार ने देश के जिन 19 राज्यों के लिए 6,722 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन किया है, उसमें अब बिहार को भी शामिल कर लिया गया है.