Advertisment

बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज, संक्रमण दर 14.66 प्रतिशत पहुंची

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे राज्य में 1 अप्रैल को विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 60,262 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 488 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जो जांच का 0.81 प्रतिशत है.

author-image
Ritika Shree
New Update
svaasthya doot yojana

Bihar corona news( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य में इस महीने की शुरूआत में जहां संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी नीचे थी वहीं अब यह आंकड़ा 14 प्रतिशत से ज्यादा तक पहुंच गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे राज्य में 1 अप्रैल को विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 60,262 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 488 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जो जांच का 0.81 प्रतिशत है. इसी तरह सोमवार यानी 26 अप्रैल को राज्य में 11,801 नए संक्रमित मिले थे, जबकि इस दिन 80,461 नमूनों की जांच की गई थी. इस तरह देखा जाए तो संक्रमण की दर 14.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है, यानी 100 लोगों की जांच पर अब करीब 15 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. विभाग के आंकडों के मुताबिक राज्य में 25 अप्रैल को 1,04,091 नमूनों की जांच हुई थी, जिसमें 12,795 संक्रमित पाए गए थे, इसी तरह 24 अप्रैल को 1,01,428 नमूनों की जांच के बाद 12,359 संक्रमित मिले थे. इस तरह देखा जाए तो राज्य में 25 अप्रैल को संक्रमण की दर जहां 12.73 प्रतिशत थी वहीं 24 अप्रैल को यह दर मात्र 12.18 प्रतिशत के करीब थी.

आंकडों के मुताबिक 20 अप्रैल को राज्य में संक्रमण की दर 9.85 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इधर, राज्य सरकार संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर अस्पताल में सुविधा बढ़ाने का दावा कर रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को लेकर हर स्तर पर काम कर रहा है. मरीजों के उपचार के अलावा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से हो रहा. एक ओर जहां पूरे देश में जहां 15 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ, वहीं बिहार में अब तक 65 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना से उपजे हालात की लगातार समीक्षा कर सरकारी और निजी अस्पतालों के हालात की मॉनिटरिंग कर रहा है. अभी 118 मीट्रिक टन से भी ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति विभिन्न अस्पतालों में रोज हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • राज्य में 60,262 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 488 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी
  • राज्य सरकार संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर अस्पताल में सुविधा बढ़ाने का दावा कर रही है
  • अभी 118 मीट्रिक टन से भी ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति विभिन्न अस्पतालों में रोज हो रही है.

Source : IANS

Increasing Corona Cases covid19 Bihar Bihar Cm Nitish Kumar Bihar Government second wave of Corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment