कटिहार में इन दिनों धर्मांतरण का खेल चल रहा है. ईसाई मिशनरियों के निशाने पर जिले के गरीब और भोले भाले ग्रामीण हैं. जिन्हें बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है. इन दिनों मिशनरी एक्टिव हो गए हैं और गरीब ग्रामीणों को टारगेट कर उनका धर्मांतरण करवा रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र से सामने आया. जहां शिक्षाबारी गांव में धर्म परिवर्तन कराने के लिए बाहर से लगभग 15 ईसाई संस्था की टीम पहुंची और ये टीम गांव के गरीब लोगों को टारगेट कर उन्हें पैसों का लालच देकर धर्मांतरण करवा रही थी. हालांकि मिशनरीज धर्मांतरण करवाते उससे पहले ही ग्रामीण पहुंच गए और विरोध करना शुरू कर दिया.
गरीबों को लालच देकर करवा रहे धर्मांतरण
देखते ही देखते मौके पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया. ग्रामीणों ने इस दौरान ईसाई महिलाओं पर जबरन लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं ने गरीब ग्रामीणों को पैसों का लालच भी दिया ताकि वो हिंदू धर्म छोड़कर इसाई धर्म अपना ले. एक तरफ जहां ग्रामीण महिलाओं और धर्मांतरण का विरोध कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर धर्मांतरण कराने आई महिलाएं अपने धर्म का अलाप करती दिखीं.
ग्रामीणों ने मिशनरियों का जताया विरोध
गांव में हंगामा बढ़ता देख आजमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान गांव वालों ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव देने वाले लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले आरोपियों में 5 महिला और लगभग 10-12 पुरुष शामिल थे. सभी के पास से ईसाई धर्म से जुड़ी कई किताब भी बरामद हुईं.
रिपोर्ट : जयप्रकाश भगत
HIGHLIGHTS
- कटिहार में चल रहा धर्मांतरण का खेल!
- गरीबों को लालच देकर करवा रहे धर्मांतरण
- धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल
- ग्रामीणों ने मिशनरियों का जताया विरोध
Source : News State Bihar Jharkhand