कांवड़ियों पर गंदा पानी फेंकने पर विवाद, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को कांवड़ियों पर कथिति तौर पर गंदा पानी फेंकने और डीजे बजाने से रोकने को लेकर बवाल इस कदर हुआ कि पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर छत से गंदा पानी भी डाल दिया

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
kawriyas

Kanwariyas( Photo Credit : फाइल फोटो )

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को कांवड़ियों पर कथिति तौर पर गंदा पानी फेंकने और डीजे बजाने से रोकने को लेकर बवाल इस कदर हुआ कि पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है . दरअसल, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कांवड़ियों के डीजे संगीत बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों के विरोध करने पर विवाद हो गया. आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर छत से गंदा पानी भी डाल दिया, इस बात को लेकर कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. 

Advertisment

यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किकैंट थाना क्षेत्र के लखौरा गांव से कांवड़ियों का जत्था शुक्रवार को परगवां गांव से निकल रहा था. तभी गांव में दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने कथित तौर पर डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई और उसी दौरान किसी ने छत से कांवड़ियों के जत्थे के ऊपर पानी फेंक दिया, जिसके बाद विवाद हो गया.

हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा कर रवाना किया. पुलिस अधीक्षक (नगर) रविन्द्र कुमार ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. कांवड़ियों के ऊपर पानी फेंकने का भी आरोप है. मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बरेली के अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है. उन्होंने कहा कि गंगा नदी से जल लेने के लिए जो कांवड़िये जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. वीके सिंह ने आगे कहा कि जिन लोगों ने कांवड़ियों को रोकने का प्रयास किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पश्चिमी में सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा जारी है और पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Source : Amrit Tiwari

Additional District Magistrate Administration bihar police Lord Bhole Nath bareilly police Jahrkhand Deoghar sawan month Kanwariyas
      
Advertisment