/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/17/vinee-8-70.jpg)
JDU सांसद का बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सांसद ने ऐसा बयान दिया है कि बिहार के साथ-साथ देश में राजनीतिक हलचलें तेज हो चुकी है. जेडीयू की टिकट से सीतामढ़ी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले देवेश चंद्र ठाकुर ने यादव और मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक सभा में कहा कि उन्हें मुसलमान और यादवों का वोट नहीं मिला है इसलिए उनके पर्सनल काम नहीं करूंगा. जिसके बाद से प्रदेश में सियासी भूचाल मच चुका है. बयान देते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने मुसलमान और यादव जाति का नाम लेते हुए कहा कि उनके लिए बहुत सारे काम किए, लेकिन फिर भी इन्होंने वोट नहीं दिया. अगर मेरे पास ये लोग आते हैं, तो उनका स्वागत करता हूं, उन्हें चाय-मिठाई दूंगा, लेकिन उनका काम नहीं करूंगा.
यह भी पढ़ें- Loksabha Speaker: स्पीकर पद को लेकर JDU का बड़ा बयान, कहा- BJP का सबसे पहला अधिकार
यादव और मुसलमानों के लिए नहीं करूंगा काम- देवेश चंद्र ठाकुर
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि यादव और मुसलमान वोट करते समय जेडीयू में भी पीएम मोदी का चेहरा देखते हैं तो मैं काम करते समय लालटेन और लालू का चेहरा क्यों ना देखूं. जब विवाद बढ़ा और सांसद से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं यादव और मुसलमान का कोई पर्सनल काम नहीं करूंगा, लेकिन सावर्जनिक काम करता रहूंगा. देवेश चंद्र ठाकुर की बात करें तो वह दिग्गज राजनेता हैं और कई सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. सांसद बनने से पहले वह बिहार विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं. 25 अगस्त, 2022 में उन्हें सभापति नियुक्त किया गया था. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव में देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. सांसद बनने से पहले उन्होंने सभापति पद से इस्तीफा दे दिया था.
2002 से की राजनीतिक करियर की शुरुआत
देवेश चंद्र ठाकुर की बात करें तो उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2002 में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से किया. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद वे जेडीयू में शामिल हो गए. इसके बाद 2009, 2014 और 2020 में चुनाव लड़े और जीत दर्ज की.
HIGHLIGHTS
- जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का विवादास्पद बयान
- कहा- यादव और मुसलमान के लिए नहीं करूंगा काम
- वोट देते समय तीर के निशान में दिखते हैं पीएम मोदी
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us