कांस्टेबल पति ने पत्नी के सीने में उतार दीं 7 गोलियां, फिर किया ये काम

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले में एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को AK-47 से गोली मार दी.

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले में एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को AK-47 से गोली मार दी.

author-image
Vikas Kumar
New Update
कांस्टेबल पति ने पत्नी के सीने में उतार दीं 7 गोलियां, फिर किया ये काम

कांस्टेबल पति ने पत्नी के सीने में उतार दीं 7 गोलियां,( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले में एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को AK-47 से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने अपनी एके-47 से 7 गोलियां अपनी पत्नी के सीने में उतारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. खुद को गोली मारने से पहले कॉन्स्टेबल ने अपनी सरकारी राइफल (AK-47) से 16 फायर किए, जिसमें 7 गोलियां पत्नी को लगीं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिमरा गांव में किराए के मकान में रहने वाले बिहार पुलिस के जवान चंद्रभूषण प्रसाद (26) ने शनिवार देर रात अपने सरकारी राइफल से पहले अपनी पत्नी मधु देवी की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली. मृतक मधु देवी की उम्र केवल 24 साल की थी.

Advertisment

बताया जा रहा है कि दोनों की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और दोनों एक किराए के घर में रहते थे. फिलहाल, हत्या और खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: मानव श्रृंखला की हैरान करने वाली तस्वीरें आईं सामने, 'No CAA, No NRC' के बैनर भी दिखे

रविवार की सुबह जब ड्यूटी के लिए क्यूआरटी के जवान चंद्रभूषण को उठाने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी शोर मचाने के बाद जब कोई हलचल नहीं हुई तो जवानों ने दरवाजा तोड़ दिया. जवान अंदर की स्थिति देखकर सकते में आ गए और फौरन एसपी अनिल कुमार को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: महागठबंधन में CM फेस पर रार: तेजस्वी पर घटक दलों में असमंजस, कांग्रेस ने उछाला यह नाम

डुमरा के थाना प्रभारी नवलेश कुमार ने बताया कि दोनों का शव पुलिस ने रविवार को घर के एक कमरे से बरामद किया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि मृतक जवान सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जबकि पत्नी मधु सहरसा के उतेसरा गांव की रहने वाली थी. जवान वर्ष 2015 में जिला पुलिस बल में भर्ती हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले में एक कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को AK-47 से गोली मार दी.
  • बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने अपनी एके-47 से 7 गोलियां अपनी पत्नी के सीने में उतारने के बाद खुद को भी गोली मार ली.
  • खुद को गोली मारने से पहले कॉन्स्टेबल ने अपनी सरकारी राइफल (AK-47) से 16 फायर किए, जिसमें 7 गोलियां पत्नी को लगीं.
Murder constable Firing death body constable husband
      
Advertisment