आरा में डॉक्टर की लापरवाही से कॉन्सटेबल की मौत, फैली सनसनी

बिहार के आरा में रविवार को प्रसव के दौरान एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. मृत महिला सिपाही के परिजन ने इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body pic

आरा में डॉक्टर की लापरवाही से कॉन्सटेबल की मौत( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के आरा में रविवार को प्रसव के दौरान एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. मृत महिला सिपाही के परिजन ने इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है. जहां घटना के बाद से मृतिका के परिजनों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के महावीर टोला स्थित एक निजी क्लीनिक का है. मृत महिला सिपाही कैमूर जिले सोनहन थाना क्षेत्र के मुहअत गांव निवासी सुजीत कुमार की 28 वर्षीय पत्नी आभा कुमारी है, जो फिलहाल आरा पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थी. मृतिका आभा कुमारी 2015 में बिहार पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर बहाल हुई थी, जिसकी पहली पोस्टिंग रोहतास के डिहरी में हुई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पटना-दरभंगा में NIA-ATS कर रही छापेमारी, एक गिरफ्तार, जानिए-क्या है मामला

डॉक्टर की लापरवाही से कॉन्स्टेबल की मौत

इसके बाद 2022 में उसका तबादला भोजपुर जिले में हो गया और तब से वो आरा के महाराणा प्रताप नगर में अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी और पुलिस लाइन में ड्यूटी भी कर रही थी. आभा की शादी 10 मार्च, 2018 में मुहअत गांव निवासी सुजीत के साथ हुई थी. इधर मृतिका के पति सुजीत कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी आभा कुमारी प्रेग्नेंट थी. जिसकी शनिवार को डिलीवरी डेट थी, जब उसे दर्द होने लगा तो हमलोगों ने उसे महावीर टोला स्थित डॉक्टर तनीमा सिंह के क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के द्वारा ऑपरेशन कर प्रसव कराने के लिए आभा को ऑपरेशन थिएटर में लेकर गए. 

महिला की मौत से फैली सनसनी

कुछ देर बाद चिकित्सक उसको ऑपरेशन थिएटर के अंदर लेकर गए. जिसके बाद उसकी पत्नी की मौत ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक से हो गई है. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इलाज में चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरतने की वजह से मेरी पत्नी की मौत हुई है. वहीं, महिला सिपाही की मौत की खबर मिलते ही पुलिस लाइन में कार्यरत कर्मियों के बीच सनसनी फैल गई. पुलिस विभाग के कई कर्मी अस्पताल पहुंचे. उनके परिजनों को सांत्वना देने में लगे हुए हैं. हालांकि मृतिका के परिजनों के द्वारा थाने में चिकित्सक के खिलाफ या किसी तरह का मामला फिलहाल दर्ज नहीं कराया गया है.

HIGHLIGHTS

  • आरा में प्रसव के दौरान महिला की मौत
  • डॉक्टर की लापरवाही से कॉन्स्टेबल की मौत
  • महिला की मौत से फैली सनसनी

Source : News State Bihar Jharkhand

aara crime bihar latest news Crime news Aara news Bihar crime
      
Advertisment