Congress CWC Meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पटना में शुरू, राहुल गांधी और सोनिया गांधी होंगे शामिल

Congress CWC Meeting: कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक कर रही है. बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई नेता शामिल होंगे.

Congress CWC Meeting: कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक कर रही है. बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई नेता शामिल होंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Congress Working Committee Meeting today in Patna ahead Bihar Elections 2025 Patna Rahul Gandhi Sonia Gandhi

Congress CWC Meeting

Congress CWC Meeting: बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा सहित सभी दलों ने जान लगा दी है. इस बीच, कांग्रेस पटना में बड़ी बैठक कर रही है. सदाकत आश्रम में कांग्रेस की बैठक हो रही है. बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित आलाकमान के कई नेता शामिल हुए हैं. 

Advertisment

मीरा कुमार भी होंगी शामिल

बैठक से पहले, बिहार कांग्रेस के चीफ राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में वोट चोरी और अमेरिका के टैरिफ सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी आएंगी. बीपीसीसी यानी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने एनडीए द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज कर दिया कि CWC की बैठक पटना में विधानसभा चुनाव के वजह से हो रही है. 

बिहार कांग्रेस की विरासत का अहम स्थान- वेणुगोपाल

बैठक से एक दिन पहले, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर इस बैठक को ऐतिहासिक माना था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की विरासत में बिहार का स्थान सबसे अहम रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि बिहार महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह से लेकर राजेंद्र प्रसाद और बाबू जगजीवन राम जैसे दिग्गज नेताओं की जन्मभूमि रहा है. वेणुगोपाल ने एसआईआर प्रक्रिया को बिगाड़ा है.

बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं 

सलमान खुर्शीद ने कहा- बिहार को बदलाव की जरूरत

बैठक से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतने साल बाद CWC की बैठक बिहार में हो रही है. मुझे उम्मीद है कि बिहार से हमें अच्छे संकेत मिलेंगे. राहुल गांधी के साथ-साथ हमारे सभी साथियों ने बदलाव के लिए बहुत मेहनत की है. बिहार को अब बदलाव की जरूरत है.

Sonia Gandhi rahul gandhi congress CWC Meeting Congress CWC Meeting
Advertisment