CM Nitish Kumar की नसीहत पर Congress का बयान,....किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं

देश में अगले आम चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस को आगे आना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए.

देश में अगले आम चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस को आगे आना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
jairam ramesh nitish kumar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में अगले आम चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस को आगे आना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए. नीतीश के इस बयान पर अब कांग्रेस की तरफ से भी संदेश आ गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम अपनी भूमिका अच्छी तरह से जानते हैं. कांग्रेस एक मात्र पार्टी है, जिसने कभी बीजेपी से समझौता नहीं किया. हमारा एक ही चेहरा है और हम BJP के सामने हैं. विपक्षी एकता के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सभी पार्टियों को न्योता दिया गया था. यात्रा के बाद परिवर्तन देखने को मिला है. अब इस यात्रा को लेकर ही अधिवेशन हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मजबूत कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता संभव नहीं है. कई राज्यों में कांग्रेस गठबंधन में है.

Advertisment

साथ ही जयराम रमेश ने कहा कि कई विपक्षी दल BJP के लिए काम करते हैं. कांग्रेस को अपनी भूमिका के बारे में पता है. हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है. आपको बता दें कि कल ही सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस को दी नसीहत थी कि मेरी बात मानेंगे तो BJP 100 सीटों पर सिमटेगी.

बीजेपी की प्रतिक्रिया

वहीं, जयराम रमेश के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आई. बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस अभी भी नीतीश कुमार को बीजेपी के एजेंट के तौर पर देखती है. कांग्रेस नीतीश कुमार पर भरोसा करने से कतरा रही है. नीतीश कुमार के आचरण की वजह से कांग्रेस को उन पर भरोसा नहीं है. नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता खो दी है.

जेडीयू का पलटवार

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस को कोई गलत सलाह नहीं दी. बीजेपी से कांग्रेस का गठबंधन कैसे हो सकता है. देश में दो ही राजनीतिक धुरी हैं. एक धुरी कांग्रेस के साथ तो दूसरी बीजेपी के साथ है. 2024 में बीजेपी को पटखनी देने के लिए कांग्रेस की पहल जरूरी है.

आरजेडी की प्रतिक्रिया

वहीं, जयराम रमेश के बयान पर आरजेडी की प्रतिक्रिया दी. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता जरूरी. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बिहार मॉडल की तारीफ की. 2024 में बिहार में बीजेपी के साथ खेला होगा. कांग्रेस जितनी जल्द पहल करेगी उतना अच्छा है. राज्य स्तर पर ड्राइविंग सीट पर रीजनल पार्टी ही होती है. राष्ट्रीय स्तर पर ड्राइविंग सीट पर कांग्रेस ही रहेगी.

यह भी पढ़ें : भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन पर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'कौन पहले कहेगा I love you'

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी एकजुटता को लेकर कांग्रेस का बहुत बड़ा बयान 
  • 'कांग्रेस अकेली पार्टी जिसने BJP से समझौता नहीं किया'
  • BJP को लेकर हमारा कभी दो चेहरा नहीं रहा-जयराम
  • कई विपक्षी दल BJP के लिए करते हैं काम- जयराम
  • कांग्रेस को अपनी भूमिका के बारे में पता है- जयराम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News BJP congress CM Nitish Kumar
Advertisment