सियासत में जातिवाद किस कदर हावी है, इसकी ताजा तस्वीर बिहार में देखने को मिल रही है. पटना में कांग्रेस ने ऐसा पोस्टर लगवाया है जिसमें नेताओं की जातीय पहचान बताई गई है. यह होर्डिंग जातिवाद का खुला प्रदर्शन कर रहा है और चर्चा का विषय बन गई है.
पटना के आयकर चौराहा पर कांग्रेस के सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से एक होर्डिंग लगाई गई है. होर्डिंग में जो नेता हैं उनके तस्वीर के ऊपर उनकी जाति और धर्म बताए गए हैं. होर्डिंग में सबसे ऊपर की तरफ सोनिया गांधी और मीरा कुमार की तस्वीरें हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर पर ब्राह्मण समुदाय लिखा हुआ है तो अल्पेश ठाकुर की फोटो पर पिछड़ा समुदाय लिखा गया है, वहीं, शक्ति सिंह गोहिल की फोटो पर राजपूत समाज लिखा है.
वहीं, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को भूमिहार तो अशोक राम को दलित बताया गया है. पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी को मुसलमान बताया गया है. होर्डिंग में समाजिक समरसता की मिसाल कायम करने पर राहुल गांधी और शक्ति सिंह गोहिल का अभार जताया गया है.
माना जा रहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले जातिय समीकरण को उजागर करने से पहले हर समुदाय को खुश करने की कोशिश में है.
और पढ़ें : पीएम मोदी को संयुक्त राष्ट्र ने 'चैपियंस ऑफ द अर्थ' से सम्मानित किया, जानें क्यों मिला उन्हें ये सम्मान
Source : News Nation Bureau